DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
The reason for blood appearing red is –
रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है -
Question 2:
Some parts of a sentence have been jumbled up, and labelled P, Q, R and S. Select the option that gives the correct sequence in which these parts can be rearranged to form a meaningful and grammatically correct sentence.
He spent
P. the night in
Q. to decide what
R. was the best
S. torment, trying
thing to do.
Question 3:
Nathu La Pass is situated in ___________.
नाथू ला दर्रा ___________ में स्थित है।
Question 4:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहाँ होती है?
Question 5:
'गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी । ' इस वाक्य में जल्दी-जल्दी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?
Question 6:
'आम' का पर्याय नहीं है-
Question 7:
Select the word that is opposite in meaning (ANTONYM) to the word given below
Demote
Question 8:
पोषक' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा:
Question 9:
A certain sum of money becomes ₹7200 in 2 years at 20% per annum compound interest. Find the original amount-
एक निश्चित धनराशि 20% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर से 2 वर्षों में ₹7200 हो जाती है। मूल धनराशि ज्ञात करें-
Question 10:
If the GDP of both the countries is same then by what percent Pakistan's income from agriculture is more than India's income from services?
यदि दोनों देशों का सकल घरेलू उत्पाद समान हो तो पाकिस्तान की कृषि से आय भारत की सेवाओं से आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?