DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

Select the word that is opposite in meaning (ANTONYM) to the word given below

Pragmatic

  • Impractical

  • Prudent

  • Aesthetic

  • Dull

Question 2:

Acid and water are mixed in two containers in the ratio of 3:1 and 5:3 respectively. To obtain a new mixture in which the ratio of acid and water is 2:1, how much of both types of mixture should be mixed in what ratio:

दो कंटेनरो में अम्ल और पानी क्रमश: 3:1 तथा 5:3 के अनुपात में मिश्रित है। एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए, जिसमें अम्ल और पानी का अनुपात 2:1 हो, दोनों प्रकार के मिश्रण को किस अनुपात में कितना मिलाना चाहिए:

  • 2:3

  • 2:1

  • 3:2

  • 1:2

Question 3:

"आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।" यह किस प्रकार का वाक्य है?

  • निषेधवाचक वाक्य

  • संकेतवाचक वाक्य

  • प्रश्नवाचक वाक्य

  • इच्छावाचक वाक्य

Question 4:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- 
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

प्रकाश संश्लेषण होने के लिए किसकी आवश्यकता नहीं है?

  •  जल

  • प्रकाश

  • कार्बन डाईऑक्साइड

  • मिट्टी

Question 5:

By whom is the 100 rupee note signed?

सौ रुपये का नोट किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है ?

  • वित्त सचिव / Finance Secretary

  • आर.बी.आई. गवर्नर / R.B.I. Governor

  • वित्त मंत्री / Finance Minister

  • भारत के राष्ट्रपति / President of India

Question 6:

'सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे

करुणाऐन चितई जानकी लखन तन ॥" में कौन-सा छन्द है?

  • गीतिका

  •  उल्लाला

  • सोरठा

  • छप्पय

Question 7:

Meenakshi spends on an average 10% of her monthly salary on shopping and visiting restaurants and malls. The remaining 80% is spent on her household expenses and 10% is saved.

If the monthly household expenditure is ₹48,000, what is the monthly income?

मीनाक्षी अपने मासिक वेतन का औसतन 10% खरीदारी और रेस्तरां व मॉल जाने पर खर्च करती है। शेष 80% उसके घरेलू खर्चों पर व्यय होता है और 10% की बचत होती है।

यदि मासिक घरेलू व्यय ₹48,000 है, तो मासिक आय कितनी है?

  • ₹1,20,000

  • ₹60,000

  • ₹80,000

  • ₹54,000

Question 8:

Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below

Pace

  • Speed

  • Angle

  • Corner

  • Target

Question 9: DSSSB MTS (09 June 2024) 3

  • F

  • G

  • B

  • E

Question 10:

Direction :- Select the INCORRECTLY spelt word.

The pyramids that you see in Egypt were built by the Pharoh dynasties who ruled the ancient kingdom of Egypt for thousands of years.

  • Strategy

  • Pharoh

  • Fulfillment

  • Ensure

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.