Who among the following is known as the 'Father of Computing'?
निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को 'कंप्यूटिंग के जनक' के रूप में जाना जाता है?
जेम्स गॉस्लिन्ग / James Gosling
टिम बर्नर्स ली / Tim Berners Lee
चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage
फिलिप डॉन एस्ट्रिज / Philip Don Estridge
चार्ल्स बैबेज को उनके आविष्कार और 1837 में विश्लेषणात्मक इंजन (Analytical Engine) की अवधारणा के बाद कम्प्यूटिंग का पिता माना जाता है। विश्लेषणात्मक इंजन में एक अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU) मूल प्रवाह नियंत्रण और एकीकृत विश्लेषणात्मक इंजन का विश्व के पहले सामान्य प्रयोजन कम्प्यूटर अवधारणा के रूप में स्वागत किया गया ।
Question 2:
If the letters of the word ACCELERATIONS are arranged according to their order in the English alphabet, which of the following letters will come in the middle of that sequence?
यदि शब्द ACCELERATIONS के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो निम्न में से कौन सा अक्षर उस क्रम के बीच में आएगा ?
E
N
I
L
Question 3:
Shanti Swarup Bhatnagar Annual Award is given for outstanding achievement in which field?
शान्ति स्वरूप भटनागर वार्षिक पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया जाता है?
साहित्य / Literature
विज्ञान और तकनीक / Science and technology
भारतीय शास्त्रीय संगीत / Indian classical music
जनजातीय कला शैली / Tribal art style
शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार भारतीय प्रौद्योगिक तथा वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद द्वारा वर्ष 1957 से दिया जा रहा है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष डॉ. शांति स्वरूप भटनागर की स्मृति में दिया जाता है। इसका मूल उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं असाधारण प्रतिभा के धनियों को बढ़ावा देना है।
Question 4:
People of Punjab and Haryana celebrate the festival of Baisakhi or Baisakhi to thank God for good/good ________.
पंजाब और हरियाणा के लोग अच्छी / अच्छे ________ के लिए भगवान को धन्यवाद करने के लिए बैसाखी का त्योहार या बैसाखी मनाते हैं।
जीवन. / Life
जलवायु / Climate
फसल / Crop
स्वास्थ्य / Health
पंजाब और हरियाणा के लोग अच्छी / अच्छे फसल के लिए भगवान को धन्यवाद करने के लिए वैशाख का त्योहार या बैसाखी मनाते हैं। अप्रैल महीने में वैसाख की प्रथम तिथि को वैशाखी पर्व मनाया जाता है। इसे गुरु गोविन्द सिंह द्वारा खालसा पंथ की नींव (1699) रखने की याद में मनाया जाता है शीतकालीन फसल कटने की खुशी भी व्यक्त की जाती है। इसमें जुलूस निकालने की प्रथा है ।
Question 5:
'सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।' वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिये ।
सामान्य वर्तमानकाल
सामान्य भविष्य काल
सामान्य भूतकाल
अपूर्ण वर्तमानकाल
'सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।' वाक्य में प्रयुक्त काल है- 'सामान्य वर्तमान काल' । क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया का वर्तमान काल में होना पाया जाए, 'सामान्य वर्तमान' कहलाता है।
Question 6:
A pillar is 405 meters long. It is painted in saffron, white and green colors one above the other in the ratio of 8 : 9 : 10 respectively. What is the length (in meters) of the white part of the pillar?
एक खम्भा 405 मीटर लंबा है। इसे केसरिया, सफेद और हरे रंग में एक के ऊपर एक क्रमशः 8 : 9 : 10 के अनुपात में रंग गया है खंभे के सफेद भाग की लंबाई ( मीटर में) कितनी है ?
120 m
130m
140m
135m
Question 7:
Which country has more receipts from services and miscellaneous taken together?
किस देश की सेवा तथा विविध को एक साथ मिलाकर अधिक प्राप्तियाँ है?
भारत / India
निर्धारित नहीं किया जा सकता / Cannot be determined
पाकिस्तान / Pakistan
दोनों एक साथ खर्च करते हैं / Both spend together
क्योंकि भारत तथा पाकिस्तान का अलग-अलग सकल घरेलू उत्पाद ज्ञात नहीं है अतः प्रश्न का उत्तर निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
Question 8:
d
c
b
a
विकल्प (d) में दी गई उत्तर आकृति प्रश्नाकृति का सही दर्पण
प्रतिबिंब है।
Question 9:
Meenakshi spends on an average 10% of her monthly salary on shopping and visiting restaurants and malls. The remaining 80% is spent on her household expenses and 10% is saved.
If the monthly household expenditure is ₹48,000, what is the monthly income?
मीनाक्षी अपने मासिक वेतन का औसतन 10% खरीदारी और रेस्तरां व मॉल जाने पर खर्च करती है। शेष 80% उसके घरेलू खर्चों पर व्यय होता है और 10% की बचत होती है।
यदि मासिक घरेलू व्यय ₹48,000 है, तो मासिक आय कितनी है?
₹1,20,000
₹60,000
₹80,000
₹54,000
Question 10:
How many fundamental rights are mentioned in the Indian Constitution at present?
वर्तमान में भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लिखित हैं ?
छ: / Six
पांच / Five
सात / Seven
आठ / Eight
वर्तमान में संविधान में अनुच्छेद 12-35 के अंतर्गत छ: मूल अधिकार का उल्लेख है। ये मौलिक अधिकार संविधान के भाग- III में सम्मिलित किए गए हैं। ये हैं- (i) समता का अधिकार, (ii) स्वतंत्रता का अधिकार, (iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार, (iv) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, (v) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार तथा (vi) सांविधानिक उपचारों का अधिकार । प्रारंभ में भारत के संविधान में 7 मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया था, लेकिन 44वें संवैधानिक संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से 'संपत्ति का अधिकार' को निकाल कर विधिक अधिकार का दर्जा प्रदान कर दिया गया।