DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

'पत्ती' शब्द का बहुवचन रूप कौन-सा है?

  • पतियाँ

  • पत्ते

  • पत्तिया

  • पत्तियाँ

Question 2:

Shanti Swarup Bhatnagar Annual Award is given for outstanding achievement in which field?

शान्ति स्वरूप भटनागर वार्षिक पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया जाता है?

  • भारतीय शास्त्रीय संगीत / Indian classical music

  • जनजातीय कला शैली / Tribal art style

  • साहित्य / Literature

  • विज्ञान और तकनीक / Science and technology

Question 3:

What is 'laughing gas'?

'हास्यगैस' क्या है?

  • नाइट्रस ऑक्साइड / Nitrous Oxide

  • नाइट्रिक ऑक्साइड / Nitric Oxide

  • नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड / Nitrogen Pentoxide

  • नाइट्रोजन परॉक्साइड / Nitrogen Peroxide

Question 4:

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (a), (b) (c) और त्रुटिरहित होने पर (d) पर चिह्न लगाएँ-

विद्यालय में / जलपान को / उत्तम प्रबंध है / कोई त्रुटि नहीं

  • उत्तम प्रबंध है

  • जलपान को

  • कोई त्रुटि नहीं

  • विद्यालय में

Question 5:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-

हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?

 

  • प्राणी - जगत की भोजन - व्यवस्था

     

  • कार्बोहाइड्रेट्स की उत्पति

  •  प्रकाश संश्लेषण का महत्त्व

  • प्रकाशीय ऊर्जा का महत्त्व

Question 6:

'सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे

करुणाऐन चितई जानकी लखन तन ॥" में कौन-सा छन्द है?

  • गीतिका

  • सोरठा

  • छप्पय

  •  उल्लाला

Question 7:

Direction :- Select the most appropriate option to substitute the underline/Bold segment in the given sentence. If there is no need to improve it, select 'no improvement required'.

The MNC is about to be bankrupt, according to reliable sources.

  • take bankrupt

  • give bankrupt

  • go bankrupt

  • come bankrupt

Question 8:

Who invented X-ray?

एक्स-रे का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?

  • कार्ल एलसेनेर / Carl Elsener

  • हेनरी बेसेमर / Henry Bessemer

  • स्पैंगलर / Spangler

  • विलियम के. रोएंटजेन / William K. Roentgen

Question 9:

Select the option that has the same relationship with the third letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका तीसरे अक्षर- समूह के साथ वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर समूह से है।

RAM : PBO :: SPQ : ?

  • QQR

  • QQS

  • QQT

  • QPS

Question 10:

Some parts of a sentence have been jumbled up, and labelled P, Q, R and S. Select the option that gives the correct sequence in which these parts can be rearranged to form a meaningful and grammatically correct sentence.

He spent

P. the night in

Q. to decide what

R. was the best

S. torment, trying

thing to do.

  • QPRS

  • PSQR

  • RPQS

  • PSRQ

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.