DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

A sum of money was divided between Moksh and Aryan in the ratio 13:29. If Aryan got ₹551, how much did Moksh get?

मोक्ष और आर्यन के बीच एक राशि को 13:29 अनुपात में विभाजित किया गया। यदि आर्यन को ₹551 प्राप्त हुए, तो मोक्ष को कितनी राशि मिली?

  • ₹221

  • ₹247

  • ₹234

  • ₹273

Question 2:

34 men can do a piece of work in 12 days. How many days will 51 men take to do it?

34 पुरुष 12 दिनों में एक कार्य कर सकते हैं। 51 पुरुष इसे करने में कितने दिन लगाएंगे?

  • 5

  • 8

  • 10

  • 6

Question 3:

Direction :- Read the following passage and answer the questions that follow.

The common sunflower is valuable from an economic as well as from an ornamental point of view. The leaves are used as fodder, the flowers yield a yellow dye, and the seeds contain oil and are used for food. The sweet yellow oil obtained by compression of the seeds is considered equal to olive or almond oil for table use. Sunflower oil cake is used for stock and poultry feeding. The oil is also used in soap and paints and as a lubricant. The seeds may be eaten dried, roasted or ground into nut butter and are common in birdseed mixes.

Identify the tone of the passage.

  • Descriptive

  • Humorous

  • Laudatory

  • Motivating

Question 4:

Choose the word that can substitute the given sentence.

A person who is neither well experienced nor professional

  • Expert

  • Proficient

  • Amateur

  • Veteran

Question 5:

इनमें से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है? 

  • मनाही

  • विद्वता

  • सोना

  • खुशी

Question 6:

निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है-

  • उसने मुक्तहस्त धन लुटाया।

  • आपकी आयु चालीस वर्ष है।

  • समस्त प्राणिमात्र का कल्याण करो

  • उसने मुक्तकण्ठ से बड़ाई की।

Question 7:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- 
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाने पर पानी में किस रसायन की मात्रा बढ़ जाती है ?

  • क्लोरिन

  • नाइट्रोजन डाईऑक्साइड

  • ऑक्सीजन

  • कार्बन डाईऑक्साइड

Question 8:

The original price of a TV set is ₹9,000. Its price is discounted by 20% and then it is increased by 10%. Find its new price.

एक टीवी सेट का वास्तविक मूल्य ₹9,000 है। इसके मूल्य में 20% की छूट दी जाती है और फिर इसे 10% बढ़ाया जाता है। इसका नया मूल्य ज्ञात कीजिए ।

  • ₹7,920

  • ₹9,920

  • ₹7,900

  • ₹9,000

Question 9:

'सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे

करुणाऐन चितई जानकी लखन तन ॥" में कौन-सा छन्द है?

  • छप्पय

  • गीतिका

  •  उल्लाला

  • सोरठा

Question 10:

Select the word that is opposite in meaning (ANTONYM) to the word given below :

elusive

  • stable

  • volatile

  • puzzling

  • slippery

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.