DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

If the total GDP of India is ₹30,000 crore, then the contribution of agriculture, services and miscellaneous to the GDP is-

अगर भारत का कुल सकल घरेलू उत्पाद ₹30,000 करोड़ है, तो सकल घरेलू उत्पाद में कृषि, सेवाओं और विविध का योगदान है-

  • ₹18,000 करोड़

  • ₹15,000 करोड़

  • ₹18,500 करोड़

  • ₹21,000 करोड़

Question 2: DSSSB MTS (09 June 2024) 2

  • 20

  • 84

  • 14

  • 64

Question 3:

Directions :- Choose the correct form of the following words as the given part of speech out of the four options:

Adjective of Glory is :

  • Glory

  • Glorify

  • Glorification

  • Glorious

Question 4:

Select the word that is opposite in meaning (ANTONYM) to the word given below :

elusive

  • puzzling

  • volatile

  • stable

  • slippery

Question 5:

Directions :- Complete each sentence with the appropriate word chosen from the given alternatives.

Once he has made up his mind it is to argue with him.

  • useful

  • better

  • futile

  • contradictor

Question 6:

'जल' शब्द का पर्यायवाची है:

 

 

  • अनल

  • सलिल

  • अमिय

  • जीवनक

Question 7:

Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below

subsidize

  • erratic

  • arbitrary

  • waggish

  • contribute

Question 8:

Direction :- Select the INCORRECTLY spelt word.

  • Incision

  • Abyssal

  • Abstruse

  • Abcission

Question 9:

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (a), (b) (c) और त्रुटिरहित होने पर (d) पर चिह्न लगाएँ-

विद्यालय में / जलपान को / उत्तम प्रबंध है / कोई त्रुटि नहीं

  • कोई त्रुटि नहीं

  • जलपान को

  • उत्तम प्रबंध है

  • विद्यालय में

Question 10:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-

हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?

 

  • प्राणी - जगत की भोजन - व्यवस्था

     

  • प्रकाशीय ऊर्जा का महत्त्व

  •  प्रकाश संश्लेषण का महत्त्व

  • कार्बोहाइड्रेट्स की उत्पति

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.