DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
A certain sum of money becomes ₹7200 in 2 years at 20% per annum compound interest. Find the original amount-
एक निश्चित धनराशि 20% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर से 2 वर्षों में ₹7200 हो जाती है। मूल धनराशि ज्ञात करें-
Question 2:
Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below
Pace
Question 3:
The members of the Constituent Assembly signed the Indian Constitution on _________.
संविधान सभा के सदस्यों ने _________को भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर किए थे।
Question 4:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहाँ होती है?
Question 5:
If the GDP of both the countries is same then by what percent Pakistan's income from agriculture is more than India's income from services?
यदि दोनों देशों का सकल घरेलू उत्पाद समान हो तो पाकिस्तान की कृषि से आय भारत की सेवाओं से आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
Question 6:
Statements: / कथनः
I like repairing bikes. I want to become a mechanical engineer.
मुझे बाइकों की मरम्मत करना पसंद है। मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता हूँ।
Assumptions: / अवधारणाः
I. मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूँ। / I am a mechanical engineer.
II. मैं बाइकों की मरम्मत किया करता था । / I used to repair bikes.
Question 7:
Where was the India-Japan joint exercise 'Dharma Guardian' launched recently?
हाल ही में भारत-जापान संयुक्त अभ्यास 'धर्म गार्जियन' का शुभारंभ कहाँ हुआ ?
Question 8:
Rakesh has only ₹2 and ₹5 denomination coins . If he has a total of 60 coins and the total amount he has is ₹240, find the number of ₹2 and ₹5 coins respectively.
राकेश के पास केवल ₹2 और ₹5 मूल्यवर्ग के सिक्के हैं। यदि उसके पास कुल 60 सिक्के हैं और उसके पास मौजूद कुल धनराशि ₹240 है, तो क्रमशः ₹2 और ₹5 के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Choose the word that can substitute the given sentence.
A mass of snow, ice and rocks falling rapidly down a mountainside.
Question 10:
Directions :- Choose the correct form of the following words as the given part of speech out of the four options:
Above as noun: