दिये गये विकल्पों में से 'बादल' पतंग का अनेकार्थी शब्द नहीं है, जबकि नाव, पक्षी तथा चंग 'पतंग' के अनेकार्थी शब्द हैं।
Question 2:
Which of the following states has the lowest density of population in India?
निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
नागालैंड / Nagaland
अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
सिक्किम / Sikkim
मिजोरम / Mizoram
भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के आधार पर-
→ भारत का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार ( 1106 व्यक्ति/वर्ग किमी.) है तथा सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति/वर्ग किमी.) है।
→ जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली है। और जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा केन्द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप है।
→ भारत का जनसंख्या घनत्व 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।
→ भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है
→ भारत के सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य केरल है।
Question 3:
A certain sum of money becomes ₹7200 in 2 years at 20% per annum compound interest. Find the original amount-
एक निश्चित धनराशि 20% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर से 2 वर्षों में ₹7200 हो जाती है। मूल धनराशि ज्ञात करें-
₹4800
₹6000
₹5400
₹5000
Question 4:
Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below
Decipher
Interpret
Interrogate
Create
Calculate
Decipher- to succeed in reading or understanding something that is not clear
Interpret- to explain or understand the meaning of something
Calculate- to find something out by using mathematics
Create- to cause something new to happen or exist
Interrogate - to ask somebody a lot of questions over a long period of time, especially in an aggressive way
Question 5:
If a means +, b means ×, c means ÷, d means –, then 20a10b45c5d12 =?
यदि a का अर्थ + है, b का अर्थ × है, c का अर्थ है, ÷ d का अर्थ – है, तो 20a10b45c5d12 =?
68
88
74
98
20a10b45c5d12=?
a, b, c, d को प्रश्नानुसार चिह्नों में बदलने पर,
20 + 10 × 45 ÷ 5 – 12 = ?
20 + 10 × 9 – 12 = ?
20 + 90 – 12 = ?
110 – 12= ?
98 = ?
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 6:
F is the son of C. C is the only daughter of B. D is the only son-in-law of A. B is the father of C. A is the wife of B. How is D related to F?
F, C का पुत्र है। C, B की इकलौती पुत्री है। D, A का इकलौता दामाद है। B, C का पिता है। A, B की पत्नी है । D, F से किस प्रकार संबंधित है ?
ससुर / Father-in-law
पिता / Father
भाई / Brother
साला / Brother-in-law
Question 7:
What does Doab mean?
दोआब का क्या मतलब होता है?
दो पर्वतों के बीच की भूमि / land between two mountains
दो समुद्रों के बीच की भूमि / Land between two seas
दो नदियों के बीच की भूमि / Land between two rivers
दो झीलों के बीच की भूमि / Land between two lakes
दोआब से तात्पर्य दो नदियों के बीच स्थित भूमि से है। यह अत्यधिक उपजाऊ भूमि होती है। भारत के कुछ प्रमुख दोआबों में विस्ट दोआब, रचना दोआब तथा गंगा-यमुना दोआब आदि हैं।
Question 8:
How many fundamental rights are mentioned in the Indian Constitution at present?
वर्तमान में भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लिखित हैं ?
पांच / Five
सात / Seven
छ: / Six
आठ / Eight
वर्तमान में संविधान में अनुच्छेद 12-35 के अंतर्गत छ: मूल अधिकार का उल्लेख है। ये मौलिक अधिकार संविधान के भाग- III में सम्मिलित किए गए हैं। ये हैं- (i) समता का अधिकार, (ii) स्वतंत्रता का अधिकार, (iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार, (iv) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, (v) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार तथा (vi) सांविधानिक उपचारों का अधिकार । प्रारंभ में भारत के संविधान में 7 मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया था, लेकिन 44वें संवैधानिक संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से 'संपत्ति का अधिकार' को निकाल कर विधिक अधिकार का दर्जा प्रदान कर दिया गया।
यूनाइटेड नेशनल एम्प्लॉयमेंट स्कीम कांसर्निंग ऑर्गनाइजेशन / United National Employment Scheme Concerned Organization
यूनाइटेड नेशन्स इकोनॉमिक, सोशल एंड कम्यूनल ऑर्गनाइजेशन / United Nations Economic, Social and Communal Organization
यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन / United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization
यूनेस्को का पूर्ण रूप यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) है। इसकी स्थापना 16 नवम्बर 1945 को लंदन, (यूनाइटेड किंगडम) में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति और संचार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है।
Question 10:
In which of the following cities is the mausoleum of Rani of Jhansi located?
निम्नलिखित में से किस शहर में झांसी की रानी का समाधि स्थल स्थित है?
जबलपुर / Jabalpur
इंदौर / Indore
ग्वालियर / Gwalior
उज्जैन / Ujjain
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का समाधि स्थल ग्वालियर में स्थित है। झांसी में जून, 1857 में रानी लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में विद्रोह शुरुआत हुई और वह अंग्रेज जनरल ह्यूरोज से लड़ते हुए 17 जून, 1858 को वीरगति को प्राप्त हुईं।