DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
वहाँ भयंकर दुर्घटना हुई है।' रेखांकित पद___________ है।.
Question 2:
"आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।" यह किस प्रकार का वाक्य है?
Question 3:
Choose the word that can substitute the given sentence.
The belief that God pervades nature
Question 4:
Select the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पाँचवें पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।
EARLY : YLRAE :: IMAGE : EGAMI :: LASER : ?
Question 5:
Question 6:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?
Question 7:
Some parts of a sentence have been jumbled up, and labelled P, Q, R and S. Select the option that gives the correct sequence in which these parts can be rearranged to form a meaningful and grammatically correct sentence.
Novelists have proved
P. impressionable, quick studies,
Q. recalibrating their aesthetic
R. objectives to reflect those of
S. the critical theorists
they emulate.
Question 8:
Where was the India-Japan joint exercise 'Dharma Guardian' launched recently?
हाल ही में भारत-जापान संयुक्त अभ्यास 'धर्म गार्जियन' का शुभारंभ कहाँ हुआ ?
Question 9:
What name was given to the first supercomputer built in India?
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया?
Question 10:
कथन :
सभी शिक्षक चित्रकार हैं।
कुछ चित्रकार अमीर हैं।
निष्कर्ष :
सभी चित्रकार शिक्षक हैं।
कुछ
अमीर चित्रकार नहीं हैं।
Statement:
All teachers are painters. Some painters are rich.
Conclusion:
All painters are teachers.
Some rich are not painters.