Direction :- Select the most appropriate option to substitute the underline/Bold segment in the given sentence. If there is no need to improve it, select 'no improvement required'.
It was an horrible day at the office for Roy, but he didn't allow it to spoil his evening plans.
No substitution
were a horrible day at office
was a horrible day at the office
horrible day at the office
We generally use the indefinite article 'a' before a word having a consonant sound ('horrible' in the given sentence).
Hence, 'an' must be replaced with 'a' & 'It was a horrible day at the office' becomes the most appropriate answer.
Question 2:
UNESCO का पूर्ण रूप क्या है ?
What is the full form of UNESCO?
यूनाइटेड नेशन्स इकोनॉमिक, सोशल एंड कम्यूनल ऑर्गनाइजेशन / United Nations Economic, Social and Communal Organization
यूनाइटेड नेशनल एम्प्लॉयमेंट स्कीम कांसर्निंग ऑर्गनाइजेशन / United National Employment Scheme Concerned Organization
यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन / United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization
यूनेस्को का पूर्ण रूप यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) है। इसकी स्थापना 16 नवम्बर 1945 को लंदन, (यूनाइटेड किंगडम) में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति और संचार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है।
Question 3:
Find the ratio of simple interest obtained on the same amount invested at the same rate in two different schemes for 6 years and 10 years respectively.
दो अलग अलग योजनाओं में क्रमश: 6 वर्ष और 10 वर्ष के लिए समान दर पर निवेश की गई समान राशि से प्राप्त साधारण ब्याज का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
3:4
4:3
4:5
3:5
Question 4:
Which of the following states has the lowest density of population in India?
निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
नागालैंड / Nagaland
अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
सिक्किम / Sikkim
मिजोरम / Mizoram
भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के आधार पर-
→ भारत का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार ( 1106 व्यक्ति/वर्ग किमी.) है तथा सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति/वर्ग किमी.) है।
→ जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली है। और जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा केन्द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप है।
→ भारत का जनसंख्या घनत्व 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।
→ भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है
→ भारत के सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य केरल है।
Question 5:
A man buys 15 identical articles for a total of ₹ 15. If he sells each of them for ₹ 1.23, find his percentage profit.
एक आदमी कुल ₹15 में 15 एक समान वस्तुएं खरीदता है। यदि वह उनमें से प्रत्येक को ₹1.23 में बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए ।
23%
32%
8%
50%
Question 6:
'सोहत ओढ़े पीत पट, स्याम सलोने गात।
मनो नीलमनि सैलपर आतप पर्यो प्रभात।'में कौन सा अलंकार है।
उत्प्रेक्षा
अतिशयोक्ति
अनुप्रास
रूपक
उत्प्रेक्षा अलंकार- जब उपमेय में उपमान की सम्भावना व्यक्त की जाय, वहाँ 'उत्प्रेक्षा अलंकार' होता है । ( बोधक शब्द - मानो, मनु, मनहु, जाने, जनु, जनहु)
जैसे - (1) सोहत ओढ़े पीत पट, श्याम सलोने गात ।
मनो नील मनि सैल पर आतप पर्यो प्रभात ।।
(2) मुख मानो चन्द्र है ।
Question 7:
Directions :- Choose the correct form of the following words as the given part of speech out of the four options:
Above as noun:
Our blessings come from above
The heavens are above
Analyse the above sentence
The moral law is above the civil
उपरोक्त विकल्पों में से विकल्प (a) में above का प्रयोग as a noun हुआ है अन्य विकल्पों में above का प्रयोग अन्य part of speech के रूप में हुआ है अतः विकल्प (A) अभीष्ट उत्तर है ।
Question 8:
Who is India's only Nobel Prize winner in literature?
साहित्य में भारत देश के एक मात्र नोबेल पुरस्कार विजेता कौन हैं?
कैलाश सत्यार्थी / Kailash Satyarthi
रवींद्रनाथ टैगोर / Ravindranath Tagore
सी.वी. रमन / C.V. Raman
अमर्त्य सेन / Amartya Sen
साहित्य के क्षेत्र में भारत के एकमात्र नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर है। इनकी काव्य रचना 'गीतांजलि' के लिए उन्हें सन् 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला ।
* अमर्त्य सेन को 1998 ई. में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* सी.वी. रमन को प्रकाश के प्रकीर्णन सिद्धांत पर उत्कृष्ट कार्य के लिये वर्ष 1930 में उन्हें भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया।
* कैलाश सत्यार्थी को शांति के क्षेत्र में योगदान के लिए सन् 2014 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
Question 9:
If a train covers a distance of 152 km in 8/9 hours, then find the speed of the train?
यदि एक ट्रेन 8/9 घंटे में 152 किमी. की दूरी तय करती है, तो ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए ?
171 m/s
170 km/h
171 km/h
170 m/s
Question 10:
Statement: A large number of people have been diagnosed with COVID-19 in area A of the city.
कथन: शहर के क्षेत्र A में बड़ी संख्या में लोगों में कोविड-19 का निदान हुआ है।
Course of Action: / कार्रवाई का क्रमः
I. The municipal authority of the city should take immediate steps to conduct mass testing of people in area A.
I. क्षेत्र A में लोगों का व्यापक परीक्षण करने के लिए शहर के नगरपालिका अधिकारी को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
II. People in the area should be advised to take necessary precautionary measures to avoid COVID-19.
II. क्षेत्र में लोगों को कोविड- 19 से बचने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जानी चाहिए।
Only I follows केवल I अनुसरण करता है
Only II follows केवल II अनुसरण करता है
Both I and II follow I और II दोनों अनुसरण करते है
Neither I nor II follows न । और न ही II अनुसरण करता है
दिये गये कथन के अनुसार कार्रवाई I और II दोनों अनसरण करते हैं।