DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.

उस विकल्प का चयन करें, जिसका पांचवीं संख्या से 4 वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।

3 : 12 :: 25 : 78 :: 21 : ?

  • 63

  • 66

  • 48

  • 42

Question 2:

A pillar is 405 meters long. It is painted in saffron, white and green colors one above the other in the ratio of 8 : 9 : 10 respectively. What is the length (in meters) of the white part of the pillar?

एक खम्भा 405 मीटर लंबा है। इसे केसरिया, सफेद और हरे रंग में एक के ऊपर एक क्रमशः 8 : 9 : 10 के अनुपात में रंग गया है खंभे के सफेद भाग की लंबाई ( मीटर में) कितनी है ?

  • 130m

  • 135m

  • 120 m

  • 140m

Question 3:

Direction :- Select the most appropriate option to substitute the underline/Bold segment in the given sentence. If there is no need to improve it, select 'no improvement required'.

It was an horrible day at the office for Roy, but he didn't allow it to spoil his evening plans.

  • were a horrible day at office

  • No substitution

  • horrible day at the office

  • was a horrible day at the office

Question 4:

'लेना एक न देना दो' लोकोक्ति का अर्थ है-

  • पैसों की लेनदेन करना

  • किसी से उधार न लेना

  • किसी से कुछ मतलब न रखना

  • उधार वापस न करना

Question 5:

If a train covers a distance of 152 km in 8/9 hours, then find the speed of the train?

यदि एक ट्रेन 8/9 घंटे में 152 किमी. की दूरी तय करती है, तो ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए ?

  • 170 km/h

  • 171 m/s

  • 170 m/s

  • 171 km/h

Question 6:

The distance between two longitudes on the equator is approximately ______ km. Is.

भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग ______ किमी. है।

  • 121

  • 91

  • 111

  • 101

Question 7:

Acid and water are mixed in two containers in the ratio of 3:1 and 5:3 respectively. To obtain a new mixture in which the ratio of acid and water is 2:1, how much of both types of mixture should be mixed in what ratio:

दो कंटेनरो में अम्ल और पानी क्रमश: 3:1 तथा 5:3 के अनुपात में मिश्रित है। एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए, जिसमें अम्ल और पानी का अनुपात 2:1 हो, दोनों प्रकार के मिश्रण को किस अनुपात में कितना मिलाना चाहिए:

  • 1:2

  • 3:2

  • 2:3

  • 2:1

Question 8:

Six persons, Prem, Amit, Ram, Shyam, Tarun and Uma travelled in different months of the same year, viz. January, February, March, July, September and December. Prem travelled in September. Only one person travelled between Prem and Uma. No one travelled between Tarun and Amit. Amit travelled in the month after Tarun. More than two persons travelled between Amit and Ram. Who among them travelled in July?

छः व्यक्तियों, प्रेम, अमित, राम, श्याम, तरुण और उमा में एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों, यथाः जनवरी: फरवरी, मार्च, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में यात्राएं की। प्रेम ने सितंबर में यात्रा की । प्रेम और उमा के बीच केवल एक व्यक्ति ने यात्रा की । तरुण और अमित के बीच किसी ने भी यात्रा नहीं की। अमित ने अपनी यात्रा तरुण के बाद वाले महीने में की। अमित और राम के बीच दो से अधिक व्यक्तियों ने यात्रा की। इसमें से किसने जुलाई में यात्रा की ?

  • राम / Ram

  • श्याम् / Shyam

  • तरुण / Tarun

  • उमा / Uma

Question 9:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-

हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?

 

  •  प्रकाश संश्लेषण का महत्त्व

  • प्रकाशीय ऊर्जा का महत्त्व

  • कार्बोहाइड्रेट्स की उत्पति

  • प्राणी - जगत की भोजन - व्यवस्था

     

Question 10:

There are six persons, P, Q, R, S, T and U. R is lighter than P but heavier than Q. S is lighter than U. T is heavier than P. U is lighter than Q. Who is the heaviest among them all?

छह व्यक्ति जिनके नाम P, Q, R, S, T और U है। R, P से हल्का है लेकिन Q से भारी है। S, U से हल्का है | T, P से भारी है। U, Q से हल्का है। उन सभी में से सबसे भारी कौन है ?

  • P

  • T

  • Q

  • R

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.