DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
Where was the Desert Festival 2024 organized recently?
हाल ही में डेजर्ट फेस्टिवल 2024 का आयोजन कहाँ हुआ था ?
Question 2:
A certain number of persons are sitting in a row facing north. A is sitting fourth to the left of D. Only two persons are sitting between P and L. K is sitting immediate left of L. D is sitting fourth to the left of K. P is sitting somewhere to the right of K.
If no other person is sitting in the row, then what is the total number of persons sitting?
एक निश्चित संख्या में व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हुए है। A, D के बाईं ओर चौथे स्थान पर बैठा है। P और L के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हुए है। K, L के बाईं ओर ठीक बगल में बैठे है। D, K के बाईं ओर चौथे स्थान पर बैठा है। P, K के दाईं और किसी स्थान पर बैठा है।
यदि पंक्ति में कोई अन्य व्यक्ति नहीं बैठा है, तो बैठे हुए व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी है ?
Question 3:
Directions:- Choose the option which best expresses the meaning of the bold idiom/phrase in the sentence.
He is not worth his salt, if he fails at this juncture.
Question 4:
अखियाँ हरि दरसन की भूखी ।
कैसे रहें रूप रस राँची, ए बतियाँ सुनि रूखीं।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा रस है?
Question 5:
If TCY has to pay a total salary of ₹ 1.32 lakh, what should be the total business of TCY so that there is neither profit nor loss?
यदि TCY को कुल वेतन ₹1.32 लाख देने पड़े तो TCY का कुल व्यवसाय कितना हो कि न ही लाभ हो और न ही हानि ?
Question 6:
निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (a), (b) (c) और त्रुटिरहित होने पर (d) पर चिह्न लगाएँ-
विद्यालय में / जलपान को / उत्तम प्रबंध है / कोई त्रुटि नहीं
Question 7:
'सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।' वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिये ।
Question 8:
Select the combination of letters that when sequentially filled in the blanks of the given letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार भरे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।
_ _QDPC_ _QCQ_ _C P D Q C_DP_PD
Question 9:
निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान काल का भेद नहीं है?
Question 10:
'लेना एक न देना दो' लोकोक्ति का अर्थ है-