A train is moving at a uniform speed of 75 km/h. Find the time taken by this train to cover a distance of 250km.
एक रेलगाड़ी 75 km/h की एक समान चाल से चल रही है। इस रेलगाड़ी द्वारा 250km की दूरी तय करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए।
3 घंटे 20 मिनट
2 घंटे
3 घंटे
3 घंटे 5 मिनट
Question 2:
If the total GDP of India is ₹30,000 crore, then the contribution of agriculture, services and miscellaneous to the GDP is-
अगर भारत का कुल सकल घरेलू उत्पाद ₹30,000 करोड़ है, तो सकल घरेलू उत्पाद में कृषि, सेवाओं और विविध का योगदान है-
₹15,000 करोड़
₹21,000 करोड़
₹18,500 करोड़
₹18,000 करोड़
Question 3:
B
C
D
A
जिस प्रकार से पहली आकृति से दूसरी आकृति प्राप्त करने के लिए पहली आकृति के नीचे से सबसे पहले वृत्त, उसके अन्दर वर्ग, पुन: उसके अन्दर त्रिभुज रखते है । ठीक इसी प्रकार तीसरी आकृति में परिवर्तन करने पर आकृति A प्राप्त होती है ।
Question 4:
The distance between two longitudes on the equator is approximately ______ km. Is.
भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग ______ किमी. है।
121
101
111
91
उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा को देशांतर रेखा कहते हैं। सभी देशांतर रेखाएं लगभग भूमध्य रेखा जितनी लंबी होती है और वृहत वृत्त कहलाती हैं। भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग 111.32 किमी. है। अतः निकटतम उत्तर विकल्प (b) सही है।
Question 5:
Directions:- Choose the option which best expresses the meaning of the bold idiom/phrase in the sentence.
He sold his house in the city since it was a real white elephant.
costly one
a rare find
a big one
a useless one
उपरोक्त रेखांकित idiom, white elephant (बहुत महंगा ) के लिए विकल्प costly one उपयुक्त व्याख्या करता अन्य विकल्प भिन्न अर्थ देते है ।
Question 6:
Which of the following is not a classical dance style of South India?
निम्न में से कौन सी दक्षिण भारत की शास्त्रीय नृत्य शैली नहीं है?
मोहिनीअट्टम / Mohiniyattam
कथकली / Kathakali
भरतनाट्यम / Bharatnatyam
सत्रीया / Satriya
सत्रीया नृत्य 8 मुख्य शास्त्रीय नृत्य परम्पराओं में से एक । यह असम का शास्त्रीय नृत्य है। वर्ष 2008 में इसे 8वाँ भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाओं में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके संस्थापक महान संत श्रीमन्त शंकर देव हैं।
• मोहिनीअट्टम और कथकली केरल राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ।
• भरतनाट्यम तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है ।
Question 7:
निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान काल का भेद नहीं है?
हेतुहेतुमद् वर्तमान
तात्कालिक वर्तमान
पूर्ण वर्तमान
संदिग्ध वर्तमान
'हेतुहेतुमद् वर्तमान' वर्तमान काल का भेद नहीं है।
वर्तमान काल के कुल पाँच भेद होते हैं, जो इस प्रकार हैं- 1. सामान्य वर्तमान 2. तात्कालिक वर्तमान 3. पूर्ण वर्तमान 4. संदिग्ध वर्तमान 5. संभाव्य वर्तमान |
इसी प्रकार भूतकाल एवं भविष्यत् काल का विवरण है-
भूतकाल - (कुल छः भेद )
1. सामान्य भूत 2. आसन्न भूत 3. पूर्ण भूत
4. अपूर्ण भूत 5. संदिग्ध भूत 6. हेतुहेतुमद् भूत
भविष्यत काल - (कुल तीन भेद )
1. सामान्य भविष्य 2. संभाव्य भविष्य 3. हेतुहेतुमद् भविष्य ।
Question 8:
Which of the following is the smallest bone in the human body?
निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
इन्कस / Incas
वोमर / Vomer
स्टेपीज / Stappes
मैलियस / Malleus
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है, जो कान के मध्य में पाई जाती है। यह वातावरण के ध्वनि के अनुसार कम्पन्न करता है जिस कारण हमें वातावरण की आवाज सुनाई देती है।
Question 9:
Direction :- Select the most appropriate option to substitute the underline/Bold segment in the given sentence. If there is no need to improve it, select 'no improvement required'.
The MNC is about to be bankrupt, according to reliable sources.
take bankrupt
go bankrupt
give bankrupt
come bankrupt
'Go bankrupt' is a phrase that means do not have enough money to pay debt. The given sentence states that the MNC is unable to pay its debts.
Hence, 'go bankrupt' is the most appropriate answer.
Question 10:
Acid and water are mixed in two containers in the ratio of 3:1 and 5:3 respectively. To obtain a new mixture in which the ratio of acid and water is 2:1, how much of both types of mixture should be mixed in what ratio:
दो कंटेनरो में अम्ल और पानी क्रमश: 3:1 तथा 5:3 के अनुपात में मिश्रित है। एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए, जिसमें अम्ल और पानी का अनुपात 2:1 हो, दोनों प्रकार के मिश्रण को किस अनुपात में कितना मिलाना चाहिए: