DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

Statements: / कथनः

I like repairing bikes. I want to become a mechanical engineer.

मुझे बाइकों की मरम्मत करना पसंद है। मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता हूँ।

Assumptions: / अवधारणाः

I. मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूँ। / I am a mechanical engineer.

II. मैं बाइकों की मरम्मत किया करता था । / I used to repair bikes.

  • Only assumption I is implicit. केवल अवधारणा I अंतर्निहित है।

  • Both assumptions I and II are implicit. अवधारणाएँ I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।

  • Only assumption II is implicit. केवल अवधारणा II अंतर्निहित है ।

  • Either assumption I or assumption II is implicit. या तो अवधारणा I या अवधारणा II अंतर्निहित है

Question 2:

Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below

Decipher

  • Create

  • Interpret

  • Calculate

  • Interrogate

Question 3:

Two-thirds of a certain distance was covered at a speed of 45 km/h, one fourth at a speed of 60 km/h and the remaining at a speed of 75 km/h. Find the average speed per hour (correct to two decimal places) for the entire journey.

किसी निश्चित दूरी का दो-तिहाई भाग 45 km/h की चाल से, एक चौथाई भाग 60 km/h की चाल से और शेष भाग 75 km/h की चाल से तय किया गया। पूरी यात्रा के लिए औसत चाल प्रति घंटा (दो दशमलव स्थान तक सही ज्ञात कीजिए ।

  • 45.75 km/h

  • 51.25 km/h

  • 49.77 km/h

  • 58.25 km/h

Question 4:

If a train covers a distance of 152 km in 8/9 hours, then find the speed of the train?

यदि एक ट्रेन 8/9 घंटे में 152 किमी. की दूरी तय करती है, तो ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए ?

  • 170 m/s

  • 171 m/s

  • 171 km/h

  • 170 km/h

Question 5:

How many fundamental rights are mentioned in the Indian Constitution at present?

 वर्तमान में  भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार  उल्लिखित हैं ?

  • छ: / Six

  • पांच / Five

  • सात / Seven

  • आठ / Eight

Question 6:

यथोचित' का सही संधि-विच्छेद है-

  •  यथा + उचित

  • यथो + उचित

  • यथा + ओचित

  • यथा + उ + चित

Question 7:

Eight persons named A to H are sitting facing the center of a round table in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbor of B. E and F are seated next to each other! F is not the immediate neighbor of A and D. C is the immediate neighbor of G. Who is seated second to the left of

A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और Fएक दूसरे के बगल में बैठे हैं! F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है। के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है

  • B

  • D

  • A

  • G

Question 8:

कौन-सा शब्द तद्भव है?

  • खर्पर

  • खजूर

  • पल्लव

  • रुक्ष

Question 9:

Select the number that can come in place of question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

2, 7, 23, 72, 220, ?

  • 665

  • 600

  • 500

  • 472

Question 10:

Direction :- From the following options choose the word which cannot be formed using the letters of the given word.

निर्देश :- निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

NOTEWORTHY

  • TORN

  • HATE

  • WORTH

  • RENT

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.