DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
If a means +, b means ×, c means ÷, d means –, then 20a10b45c5d12 =?
यदि a का अर्थ + है, b का अर्थ × है, c का अर्थ है, ÷ d का अर्थ – है, तो 20a10b45c5d12 =?
Question 2:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाने पर पानी में किस रसायन की मात्रा बढ़ जाती है ?
Question 3:
'आम' का पर्याय नहीं है-
Question 4:
The reason for blood appearing red is –
रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है -
Question 5:
'सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे
करुणाऐन चितई जानकी लखन तन ॥" में कौन-सा छन्द है?
Question 6:
If TCY spent ₹40,000 more on advertising and publicity than on printing, how much more did they spend on preparing materials than on the faculty?
यदि TCY ने विज्ञापन और प्रचार पर मुद्रण से ₹40,000 अधिक व्यय किए हैं तो उन्होंने संकाय की अपेक्षा सामग्री तैयार करने पर कितना अधिक व्यय किया है?
Question 7:
What is the share of services in India's GDP?
भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सेवाओं के द्वारा अंश क्या है?
Question 8:
A pillar is 405 meters long. It is painted in saffron, white and green colors one above the other in the ratio of 8 : 9 : 10 respectively. What is the length (in meters) of the white part of the pillar?
एक खम्भा 405 मीटर लंबा है। इसे केसरिया, सफेद और हरे रंग में एक के ऊपर एक क्रमशः 8 : 9 : 10 के अनुपात में रंग गया है खंभे के सफेद भाग की लंबाई ( मीटर में) कितनी है ?
Question 9:
Six persons, Prem, Amit, Ram, Shyam, Tarun and Uma travelled in different months of the same year, viz. January, February, March, July, September and December. Prem travelled in September. Only one person travelled between Prem and Uma. No one travelled between Tarun and Amit. Amit travelled in the month after Tarun. More than two persons travelled between Amit and Ram. Who among them travelled in July?
छः व्यक्तियों, प्रेम, अमित, राम, श्याम, तरुण और उमा में एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों, यथाः जनवरी: फरवरी, मार्च, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में यात्राएं की। प्रेम ने सितंबर में यात्रा की । प्रेम और उमा के बीच केवल एक व्यक्ति ने यात्रा की । तरुण और अमित के बीच किसी ने भी यात्रा नहीं की। अमित ने अपनी यात्रा तरुण के बाद वाले महीने में की। अमित और राम के बीच दो से अधिक व्यक्तियों ने यात्रा की। इसमें से किसने जुलाई में यात्रा की ?
Question 10: