विज्ञान की कौन-सी शाखा ट्यूमर के बारे में बताती है?
यूरोलॉजी / Urology
ऑस्टियोलॉजी / Osteology
ऑन्कोलॉजी / Oncology
एनाटॉमी / Anatomy
ऑन्कोलॉजी (Oncology)- ट्यूमर या कैंसर उपचार सम्बन्धी विज्ञान है।
ऑस्टियोलॉजी- हड्डियों का अध्ययन और रोगो का उपचार
एनाटॉमी (Anatomy ) - इसमें मानव शरीर की संरचना का अध्ययन किया जाता है।
यूरोलॉजी (Urology ) - इसमें पेशाब से सम्बन्धित बीमारियों का अध्ययन तथा उपचार किया जाता है।
Question 2:
Which of the following is not a classical dance style of South India?
निम्न में से कौन सी दक्षिण भारत की शास्त्रीय नृत्य शैली नहीं है?
मोहिनीअट्टम / Mohiniyattam
कथकली / Kathakali
सत्रीया / Satriya
भरतनाट्यम / Bharatnatyam
सत्रीया नृत्य 8 मुख्य शास्त्रीय नृत्य परम्पराओं में से एक । यह असम का शास्त्रीय नृत्य है। वर्ष 2008 में इसे 8वाँ भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाओं में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके संस्थापक महान संत श्रीमन्त शंकर देव हैं।
• मोहिनीअट्टम और कथकली केरल राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ।
• भरतनाट्यम तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है ।
Question 3:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?
प्राणी - जगत की भोजन - व्यवस्था
कार्बोहाइड्रेट्स की उत्पति
प्रकाश संश्लेषण का महत्त्व
प्रकाशीय ऊर्जा का महत्त्व
उपर्युक्त अनुच्छेद के लिए 'प्रकाश संश्लेषण का महत्त्व' उपयुक्त शीर्षक हो सकता है क्योंकि पूरे अनुच्छेद में प्रकाश संश्लेषण के सम्बन्ध में बात बताई गई है ।
Question 4:
The distance between two longitudes on the equator is approximately ______ km. Is.
भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग ______ किमी. है।
101
91
121
111
उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा को देशांतर रेखा कहते हैं। सभी देशांतर रेखाएं लगभग भूमध्य रेखा जितनी लंबी होती है और वृहत वृत्त कहलाती हैं। भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग 111.32 किमी. है। अतः निकटतम उत्तर विकल्प (b) सही है।
Question 5:
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है-
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
संयुक्त
पूर्वकालिक
नामधातु
प्रेरणार्थक
जब कर्त्ता एक क्रिया को समाप्त करके तत्काल किसी दूसरी क्रिया को आरंभ करता है, तब पहली क्रिया को पूर्वकालिक क्रिया कहते हैं।
वाक्य -'रोहन चाय पीकर बैठ गया' में पूर्वकालिक क्रिया है ।
Question 6:
Eight persons named A to H are sitting facing the center of a round table in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbor of B. E and F are seated next to each other! F is not the immediate neighbor of A and D. C is the immediate neighbor of G. Who is seated second to the left of
A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और Fएक दूसरे के बगल में बैठे हैं! F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है। के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है
B
A
D
G
Question 7:
Which of these books was written by Dr. Abdul Kalam?
इनमें से कौन सी पुस्तक डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गई ?
इमेजिनिंग इंडिया / Imaging India
द लाइफ ट्री / The Tree of Life
रिबूटिंग इंडिया / Rebooting India
अनटचेबल / Untouchable
सही उत्तर द लाइफ ट्री है।
द लाइफ ट्री किताब डॉ ए.पी.जे (अवुल पकिर जैनुलाबदीन), अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गई थी।
Key Points
डॉ अब्दुल कलाम एक भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक भौतिक विज्ञानी और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
उनका जन्म और पालन-पोषण रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ, उन्होंने भौतिकी और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का अध्ययन किया।
उन्होंने अगले चार दशकों को एक भौतिक विज्ञानी और विज्ञान प्रशासक के रूप में बिताया, ज्यादातर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ, और भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल विकास गतिविधियों के साथ निकटता से सक्रिय थे।
इस प्रकार उन्हें बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण और वाहन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने काम के लिए भारत के मिसाइल मैन के रूप में पहचाना जाने लगा।
उन्होंने 1998 में भारत के पोखरण -2 परमाणु परीक्षणों में एक महत्वपूर्ण नौकरशाही, वैज्ञानिक और राजनीतिक भूमिका निभाई, जो 1974 में भारत के मूल परमाणु परीक्षण के बाद पहली थी।
उन्हें 2002 में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और तत्कालीन विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दोनों के समर्थन से भारत का 11 वां राष्ट्रपति चुना गया था।
उन्होंने कई प्रतिष्ठित सम्मान जीते हैं, जिनमें भारत रत्न, भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान शामिल है।
शिलांग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एक व्याख्यान के दौरान कलाम एकाएक गिर गए और 83 वर्ष की आयु में 27 जुलाई 2015 को स्पष्ट कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई।
mportant Points
पुस्तकें
लेखक
रीबूटिंग इंडिया
नंदन नीलेकणि और विरल शाह
अन्टचबल
मुल्क राज आनंद
ईमैजिनिंग इंडिया
नंदन नीलेकणी
Question 8:
Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below
Decipher
Calculate
Interpret
Create
Interrogate
Decipher- to succeed in reading or understanding something that is not clear
Interpret- to explain or understand the meaning of something
Calculate- to find something out by using mathematics
Create- to cause something new to happen or exist
Interrogate - to ask somebody a lot of questions over a long period of time, especially in an aggressive way
Question 9:
Meenakshi spends on an average 10% of her monthly salary on shopping and visiting restaurants and malls. The remaining 80% is spent on her household expenses and 10% is saved.
If the monthly household expenditure is ₹48,000, what is the monthly income?
मीनाक्षी अपने मासिक वेतन का औसतन 10% खरीदारी और रेस्तरां व मॉल जाने पर खर्च करती है। शेष 80% उसके घरेलू खर्चों पर व्यय होता है और 10% की बचत होती है।
यदि मासिक घरेलू व्यय ₹48,000 है, तो मासिक आय कितनी है?
₹1,20,000
₹60,000
₹54,000
₹80,000
Question 10:
What name was given to the first supercomputer built in India?
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया?
परम / Param
अर्जुन / Arjun
आकाश / Akash
सिद्धार्थ / Siddhartha
परम-8000 को भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर माना जाता है। यह 1991 में C-DAC (सी-डैक) द्वारा बनाया गया है। आदित्य भारतीय मौसम विभाग संस्थान पुणे द्वारा बनाया गया सुपर कम्प्यूटर है।