DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

From the following options, select the word pair that is related to each other in the same way as the word pairs given below are related to each other.

निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से उस शब्द युग्म का चयन कीजिए जो आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार नीचे लिखे गए शब्द युग्म आपस में संबंधित हैं।

Sorrow : Consolation / दुःख : सांत्वना

  • खुशी : उत्तेजना / Happiness : Excitement

  • ग्रह: परिक्रमण / Planets : Revolution

  • सूखा : अकाल / Drought : Famine

  • दर्द : शामक / Pain : Sedative

Question 2:

Who has been selected as the 193rd member of the UN?

यूएन (UN) का 193वां सदस्य किसे चयनित किया गया है?

  • कोलंबिया / Colombia

  • दक्षिण सूडान / South Sudan

  • फ्रांस / France

  • ब्राज़ील / Brazil

Question 3: DSSSB MTS (09 June 2024) 1

  • 64

  • 20

  • 84

  • 14

Question 4:

Who is credited with the discovery of the electron?

इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है?

  • रदरफोर्ड / Rutherford

  • ई. गोल्डस्टीन / E. Goldstein

  • जे.जे. थॉमसन / J.J. Thomson

  • जेम्स चैडविक / James Chadwick

Question 5:

इनमें से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है? 

  • सोना

  • मनाही

  • खुशी

  • विद्वता

Question 6:

निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पुल्लिंग हैं?

  • कौआ, खरगोश, मंडल

  • हीरा, मोती , मणि

  • नथ, मूंगा, पन्ना

  • हार, पायल, पुखराज

Question 7:

Direction :- Select the INCORRECTLY spelt word.

  • Spacios

  • Irrespective

  • Lyre

  • Soluble

Question 8:

The members of the Constituent Assembly signed the Indian Constitution on _________.

संविधान सभा के सदस्यों ने _________को भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर किए थे।

  • 24 जनवरी, 1950 / 24 January, 1950

  • 26 नवंबर, 1948 / 26 November, 1948

  • 24 जनवरी, 1952 / 24 January, 1952

  • 26 नवंबर, 1949 / 26 November, 1949

Question 9:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- 
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाने पर पानी में किस रसायन की मात्रा बढ़ जाती है ?

  • ऑक्सीजन

  • क्लोरिन

  • नाइट्रोजन डाईऑक्साइड

  • कार्बन डाईऑक्साइड

Question 10:

'जल' शब्द का पर्यायवाची है:

 

 

  • सलिल

  • अनल

  • अमिय

  • जीवनक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.