DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

भाषा की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?

  • उच्चारण

  • पद

  • शब्द

  •  वर्ण

Question 2:

वहाँ भयंकर दुर्घटना हुई है।' रेखांकित पद___________ है।.

  •  प्रविशेषण

  • संबंधबोधक विशेषण

  •  क्रियाविशेषण

  • विशेषण

Question 3:

'सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।' वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिये ।

  • सामान्य भूतकाल

  • सामान्य वर्तमानकाल

  • सामान्य भविष्य काल

  • अपूर्ण वर्तमानकाल

Question 4:

'कैवर्त्त' शब्द का तद्भव रूप है

  • मल्लाह

  • केवल

  • नाविक

  • केवट

Question 5:

अनेकार्थी शब्द 'पतंग' का इनमें से एक अर्थ नहीं है

  • नाव

  • चंग

  • बादल

  • पक्षी

Question 6:

'महात्मा' शब्द में कौन सा समास है?

  • बहुव्रीहि

  • अव्ययी भाव

  • कर्मधारय

  • तत्पुरुष

Question 7:

निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य ज्ञात कीजिए ।

  • वहाँ जाकर बैठिये ।

  • उधर जाकर बैठिये ।

  • जब आप वहाँ जाएँ बैठ जाएँ ।

  • वहाँ जाइए और बैठिये ।

Question 8:

अखियाँ हरि दरसन की भूखी ।

कैसे रहें रूप रस राँची, ए बतियाँ सुनि रूखीं।

उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा रस है?

  • संयोग श्रृंगार रस

  • वियोग श्रृंगार रस

  • शान्त रस

  • वीर रस

Question 9:

'सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे

करुणाऐन चितई जानकी लखन तन ॥" में कौन-सा छन्द है?

  • छप्पय

  • गीतिका

  •  उल्लाला

  • सोरठा

Question 10:

'सोहत ओढ़े पीत पट, स्याम सलोने गात।

मनो नीलमनि सैलपर आतप पर्यो प्रभात।'में कौन सा अलंकार है। 

  • उत्प्रेक्षा

  • रूपक

  • अतिशयोक्ति

  • अनुप्रास

Scroll to Top
Today History – 3 July RailOne – Railway New App Changes In IBPS PO Exam Why Twins Are Born ? Rajasthan Teacher Vacancies