Where has Prime Minister Modi recently unveiled the statue of Saint Ravidas?
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया है?
मुंबई / Mumbai
मथुरा / Mathura
पटना / Patna
वाराणसी / Varanasi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी 25 फ़ीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया ।
Question 2:
Lal Bahadur Shastri was born in the year _________.
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म वर्ष _________ में हुआ था।
1904
1864
1884
1844
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनकी मृत्यु 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में हुई थी। ये भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे, जो कि 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।
Question 3:
If the total GDP of India is ₹30,000 crore, then the contribution of agriculture, services and miscellaneous to the GDP is-
अगर भारत का कुल सकल घरेलू उत्पाद ₹30,000 करोड़ है, तो सकल घरेलू उत्पाद में कृषि, सेवाओं और विविध का योगदान है-
₹18,500 करोड़
₹18,000 करोड़
₹15,000 करोड़
₹21,000 करोड़
Question 4:
Which of the following is the smallest bone in the human body?
निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
स्टेपीज / Stappes
इन्कस / Incas
वोमर / Vomer
मैलियस / Malleus
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है, जो कान के मध्य में पाई जाती है। यह वातावरण के ध्वनि के अनुसार कम्पन्न करता है जिस कारण हमें वातावरण की आवाज सुनाई देती है।
Question 5:
A man buys 15 identical articles for a total of ₹ 15. If he sells each of them for ₹ 1.23, find his percentage profit.
एक आदमी कुल ₹15 में 15 एक समान वस्तुएं खरीदता है। यदि वह उनमें से प्रत्येक को ₹1.23 में बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए ।
23%
50%
8%
32%
Question 6:
Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below:
endowment
dissonance
incongruity
impropriety
bequest
Endowment - अक्षय निधि, Synonym – Bequest - वसीयत
अन्य विकल्पों के अर्थ-
impropriety - अनौचित्य
inconguity - अयोग्यता
dissonance - मतभेद
Question 7:
Arrange the following words in the order in which they would appear in an English language dictionary.
निम्नलिखित शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें, जिस क्रम में वे अंग्रेजी भाषा के शब्दकोश में मौजूद होंगे।
'पोषक' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द 'शोषक' होता है।
Question 9:
'लेना एक न देना दो' लोकोक्ति का अर्थ है-
किसी से उधार न लेना
किसी से कुछ मतलब न रखना
उधार वापस न करना
पैसों की लेनदेन करना
'लेना एक न देना दो' लोकोक्ति का अर्थ है- 'किसी से कुछ मतलब न रखना'
Question 10:
Who is the first law officer of the country?
देश का प्रथम विधि अधिकारी कौन है ?
भारत का प्रमुख न्यायाधीश / Chief Justice of India
महा न्यायिककर्ता / Chief Justice
महान्यायवादी / Attorney General
विधि मंत्री / Law Minister
संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार, भारत सरकार को कानूनी मामलों में परामर्श देने के लिए राष्ट्रपति अटॉर्नी जनरल ( महान्यायवादी) की नियुक्ति करता है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त होने की योग्यता रखने वाले किसी व्यक्ति को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जा सकता है। यह भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी है और राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है।