DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
If the GDP of both the countries is same then by what percent Pakistan's income from agriculture is more than India's income from services?
यदि दोनों देशों का सकल घरेलू उत्पाद समान हो तो पाकिस्तान की कृषि से आय भारत की सेवाओं से आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
Question 3:
'के लिए' किस कारक का चिह्न है?
Question 4:
Question 5:
'गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी । ' इस वाक्य में जल्दी-जल्दी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?
Question 6:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?
Question 7:
Eight persons named A to H are sitting facing the center of a round table in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbor of B. E and F are seated next to each other! F is not the immediate neighbor of A and D. C is the immediate neighbor of G. Who is seated second to the left of
A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और Fएक दूसरे के बगल में बैठे हैं! F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है। के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है
Question 8:
Question 9:
निम्नलिखित मुहावरे के उचित अर्थ का चयन कीजिए-
पट्टी पढ़ाना
Question 10:
'के लिए' किस कारक का चिह्न है?