DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

'के लिए' किस कारक का चिह्न है?

  • कर्म

  • संप्रदान

  • सम्बन्ध

  • अपादान

Question 2:

निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान काल का भेद नहीं है? 

  • तात्कालिक वर्तमान

  • पूर्ण वर्तमान

  • हेतुहेतुमद् वर्तमान

  • संदिग्ध वर्तमान

Question 3:

'मुझसे अब नहीं चला जाएगा। - इस वाक्य में कौन- सा वाच्य है?

  • भाववाच्य

  • कर्मवाच्य

  • इनमें से कोई भी नहीं

  • कर्तृवाच्य

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य मिश्र वाक्य है?

  • वह उड़ती हुई चिड़िया पहचानता है ।

  • मैंने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है ।

  • उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।

  • यज्ञदत देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।

Question 5:

निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है-

  • समस्त प्राणिमात्र का कल्याण करो

  • आपकी आयु चालीस वर्ष है।

  • उसने मुक्तकण्ठ से बड़ाई की।

  • उसने मुक्तहस्त धन लुटाया।

Question 6:

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (a), (b) (c) और त्रुटिरहित होने पर (d) पर चिह्न लगाएँ-

विद्यालय में / जलपान को / उत्तम प्रबंध है / कोई त्रुटि नहीं

  • विद्यालय में

  • उत्तम प्रबंध है

  • कोई त्रुटि नहीं

  • जलपान को

Question 7:

'लेना एक न देना दो' लोकोक्ति का अर्थ है-

  • किसी से उधार न लेना

  • पैसों की लेनदेन करना

  • उधार वापस न करना

  • किसी से कुछ मतलब न रखना

Question 8:

'गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी । ' इस वाक्य में जल्दी-जल्दी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?

  • परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

  •  कालवाचक क्रियाविशेषण

  • स्थानवाचक क्रियाविशेषण

  • रीतिवाचक क्रियाविशेषण

Question 9:

निम्नलिखित मुहावरे के उचित अर्थ का चयन कीजिए-

पट्टी पढ़ाना

  • पढ़ाई करवाना

  • बहुत कुछ बताना

  • बुरी राय देना

  • याद करवाना

Question 10:

दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच कौन सा विराम चिह्न लगता है?

  • प्रश्नवाचक चिह्न

  • विस्मयादिबोधक चिह्न

  • योजक चिह्न

  • उद्धरण चिह्न

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit