DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1: DSSSB MTS (09 June 2024) 1

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 2:

Statements: / कथनः

I like repairing bikes. I want to become a mechanical engineer.

मुझे बाइकों की मरम्मत करना पसंद है। मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता हूँ।

Assumptions: / अवधारणाः

I. मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूँ। / I am a mechanical engineer.

II. मैं बाइकों की मरम्मत किया करता था । / I used to repair bikes.

  • Either assumption I or assumption II is implicit. या तो अवधारणा I या अवधारणा II अंतर्निहित है

  • Only assumption II is implicit. केवल अवधारणा II अंतर्निहित है ।

  • Only assumption I is implicit. केवल अवधारणा I अंतर्निहित है।

  • Both assumptions I and II are implicit. अवधारणाएँ I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द-युग्म के अर्थ का सबसे अच्छा विकल्प है।

व्रण- वर्ण

  • घाव और  रंग

  • व्रत और रंग

  • व्रत और वाव

  • घाव और पत्ता

Question 4:

Which two numbers should be interchanged to balance the given equation?

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना चाहिए?

5 – 4 ÷ 2 × 10 + 7 = 7

  • 5 और 2

  • 10 और 2

  • 5 और 7

  • 10 और 5

Question 5:

The original price of a TV set is ₹9,000. Its price is discounted by 20% and then it is increased by 10%. Find its new price.

एक टीवी सेट का वास्तविक मूल्य ₹9,000 है। इसके मूल्य में 20% की छूट दी जाती है और फिर इसे 10% बढ़ाया जाता है। इसका नया मूल्य ज्ञात कीजिए ।

  • ₹7,920

  • ₹9,920

  • ₹9,000

  • ₹7,900

Question 6:

भाषा की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?

  •  वर्ण

  • पद

  • शब्द

  • उच्चारण

Question 7:

कथन :

सभी शिक्षक चित्रकार हैं।

कुछ चित्रकार अमीर हैं।

निष्कर्ष :

सभी चित्रकार शिक्षक हैं।

कुछ

अमीर चित्रकार नहीं हैं।

Statement:

All teachers are painters. Some painters are rich.

Conclusion:

All painters are teachers.

Some rich are not painters.

  • न तो निष्कर्ष I निकलता है और न ही निष्कर्ष II निकलता है। Neither conclusion I nor conclusion II follows.

  • या तो निष्कर्ष I या फिर निष्कर्ष II निकलता है। Either conclusion I or conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष I निकलता है। Only conclusion I follows.

  • केवल निष्कर्ष II निकलता हैं। Only conclusion II follows.

Question 8:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- 
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाने पर पानी में किस रसायन की मात्रा बढ़ जाती है ?

  • ऑक्सीजन

  • नाइट्रोजन डाईऑक्साइड

  • कार्बन डाईऑक्साइड

  • क्लोरिन

Question 9:

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य मिश्र वाक्य है?

  • उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।

  • यज्ञदत देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।

  • वह उड़ती हुई चिड़िया पहचानता है ।

  • मैंने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है ।

Question 10:

'महात्मा' शब्द में कौन सा समास है?

  • बहुव्रीहि

  • अव्ययी भाव

  • कर्मधारय

  • तत्पुरुष

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.