DSSSB MTS (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
अनेकार्थी शब्द 'पतंग' का इनमें से एक अर्थ नहीं है
Question 3:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?
Question 4:
'जल' शब्द का पर्यायवाची है:
Question 5:
Which river in India is also called 'Dihang'?
भारत में किस नदी को 'दिहांग' भी कहा जाता है ?
Question 6:
'गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी । ' इस वाक्य में जल्दी-जल्दी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?
Question 7:
How much free storage does Gmail provide?
जीमेल कितना फ्री स्टोरेज प्रदान करता है?
Question 8:
Choose the word that can substitute the given sentence.
A person who is neither well experienced nor professional
Question 9:
Direction :- The following sentence has been divided into parts that contains an error. Select the part that contains the error from the given options.
The number of students / attending their classes / are constantly decreasing / in our university.
Question 10:
Statements: / कथनः
I like repairing bikes. I want to become a mechanical engineer.
मुझे बाइकों की मरम्मत करना पसंद है। मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता हूँ।
Assumptions: / अवधारणाः
I. मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूँ। / I am a mechanical engineer.
II. मैं बाइकों की मरम्मत किया करता था । / I used to repair bikes.