BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which group of letters will come in place of the question mark (?) in the given series and complete the series?

कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा ?

EHGD, FGHC, GFIB, ?

  • BEJA

  • HEJA

  • REJA

  • SEHA

Question 2:

Four words are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the odd word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार संगत है, और एक असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन करें।

  • अवसाद (डिप्रेशन) / Depression

  • मलेरिया / Malaria

  • डेंगू / Dengue

  • आंत्र ज्वर (टाइफाइड) / Typhoid

Question 3:

In a certain code language 'PLAIN' is written as 'NJYGL'. What is the code for 'MUG' in the same code language?

एक निश्चित कोड भाषा में 'PLAIN' को 'NJYGL' के रूप में लिया जाता है। उसी कोड भाषा में 'MUG' के लिए कोड क्या है?

  • JPF

  • JPE

  • KSE

  • LTF

Question 4:

What should come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

273, 263, 248, ? 203

  • 224

  • 228

  • 230

  • 338

Question 5:

Introducing a lady, Raman said, “She is the wife of my father's father-in-law”. How is that lady related to Raman?

एक महिला का परिचय देते हुए, रमन ने कहा, “ये मेरे पिताजी के ससुर की पत्नी हैं"। उस महिला का रमन से क्या संबंध है?

  • सास  Mother-in-law

  • दादी  Grandmother

  • नानी  Grandmother

  • मौसी Aunt

Question 6:

Which two numbers and which two signs should be interchanged in the following equation to make it correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में और किन दो चिह्नों को आपस में बदल दिया जाना चाहिए?

7 × 14 ÷ 6 + 12 + 6 = 30

  • 7 और 14, × और +

  • 7 और 14, × और ÷

  • 7 और 6, = और +

  • 7 और 6, ÷ और +

Question 7:

Statements: / कथन :

सभी फूल, सुंदर हैं। / All flowers are beautiful.

वैदेही, सुंदर है। / Vaidehi is beautiful.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. वैदेही एक फूल है। / Vaidehi is a flower.

II. कुछ सुंदर, फूल हैं। / Some beautiful are flowers.

  • या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है । Either conclusion I or II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं । Both conclusions follow.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता Only conclusion II follows.

Question 8:

From the following options, select the word which cannot be formed using the letters of the given words.

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्दों के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

MONOPOLISTIC

  • LIST

  • HOLISTIC

  • LOOP

  • MONO

Question 9:

How many triangles are there in the figure given below?

नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

Bihar Ssc (30 June 2024) 6

  • 6

  • 9

  • 7

  • 8

Question 10:

The question given below is followed by two statements 1 and 2. Consider the question and the statements following it and decide which of the statements is sufficient to answer the question- What is the total present age of Anita and Nandu?

नीचे दिये गये प्रश्न का दो कथनों 1 और 2 द्वारा अनुसरण किया जाता है। प्रश्न और उसका अनुसरण करने वाले कथनों पर विचार करें और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन से कथन पर्याप्त हैं- अनीता और नंदू की कुल वर्तमान आयु क्या होगी?

कथनः

1. नंदू की वर्तमान आयु 5 वर्ष है। Nandu's present age is 5 years.

2. अनीता नंदू से बड़ी है। Anita is older than Nandu.

  • केवल कथन 1 पर्याप्त हैं। Only statement 1 is sufficient.

  • कथन 1 और 2 दोनों एकसाथ पर्याप्त हैं। Both statements 1 and 2 together are sufficient.

  • केवल कथन 2 पर्याप्त है। Statement 2 alone is sufficient.

  • कथन 1 और 2 दोनों एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं । Both statements 1 and 2 together are not sufficient.

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit