BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
In which of the following cases the Supreme Court of India has propounded the doctrine of 'basic structure' of the constitution?
निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की 'मूल संरचना' के सिद्धांत को प्रतिपादित किया है?
Question 2:
Arrange the following words in a logical and meaningful order.
निम्न शब्दों को तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. पेस्ट करना
2. कॉपी करना
3. सेव करना
4. प्रिंट करना
5. चयन करना
Question 3:
What is the SI unit of lens power?
लेंस की शक्ति की SI इकाई क्या है।
Question 4:
Choose the correct option that would match the given words in the order in which they occur in the English dictionary.
वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों के उस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Junketeered
2. Junction
3. Junketers
4. Junketeering
5. Junctures
Question 5:
Which of the following are metalloids?
निम्नलिखित में से कौन-से उपधातु हैं?
Question 6:
Rohan faces west and turns 45° clockwise, then again 180° clockwise and then 225° anticlockwise. In which direction is he facing now?
रोहन का मुख पश्चिम की ओर है और 45° दक्षिणावर्त मुड़ता है, फिर से 180° दक्षिणावर्त और फिर 225° वामावर्त मुड़ता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?
Question 7:
A, B and C can finish a piece of work in 16, 24 and 32 days respectively. They start the work together, but C leaves the work after 4 days and A leaves 6 days before the completion of the work. In how many days will the work be completed?
A, B और C किसी कार्य को क्रमश: 16, 24 और 32 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ कार्य शुरू करते हैं, लेकिन C, 4 दिन बाद कार्य छोड़ देता है और A कार्य पूरा होने से 6 दिन पहले कार्य छोड़ देता है। कितने दिन में कार्य पूरा होगा ?
Question 8:
Amarkantak plateau of Chhattisgarh has abundant reserves of which of the following minerals?
छत्तीसगढ़ के अमरकंटक पठार में निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रचुर भंडार है?
Question 9:
The 42nd Amendment Act was passed under whose leadership?
42वां संशोधन अधिनियम किसके नेतृत्व में पारित हुआ था?
Question 10:
The simple interest on a sum of Rs 50,000 at the end of two years is Rs 4,000. What will be the compound interest on the same sum at the same rate of interest for the same period?
50,000 रुपये की एक राशि पर दो वर्ष के अंत में साधारण ब्याज 4,000 रुपये प्राप्त होता है। उसी राशि पर समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?