BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the second number is related to the first number and the fourth number is related to the third number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है।

18 : 52 :: 8 : 22 :: 12 : ?

  • 43

  • 28

  • 38

  • 34

Question 2:

Two letters are chosen from the letters of the word 'HOME'. The probability that both letters are vowels is :

'HOME' शब्द के अक्षरों में से दो अक्षर चुने गए हैं। दोनों अक्षरों के स्वर होने की प्रायिकता है-

  • 1/4

  • 1/6

  • 1/3

  • 2/4

Question 3:

In a certain code language, 'her father is okay' is coded as 6583, 'my father is well' is coded as 5137 and 'her arm is injured' is coded as 2839. In the same code language, which code will be used for 'okay'?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'her father is okay' को 6583 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, 'my father is well' को 5137 के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'her arm is injured' को 2839 के रूप में कूट बद्ध किया गया है। उसी कूट भाषा में, 'okay' के लिए किस कूट का प्रयोग किया जाएगा?

  • 6

  • 5

  • 8

  • 3

Question 4:

Who among the following is a famous tennis player?

निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी है?

  • मिल्खा सिंह / Milkha Singh

  • टी. सी. योहन्नान / T. C. Yohannan

  • महेश भूपति / Mahesh Bhupathi

  • नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra

Question 5:

Statements: / कथन :

सभी फूल, सुंदर हैं। / All flowers are beautiful.

वैदेही, सुंदर है। / Vaidehi is beautiful.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. वैदेही एक फूल है। / Vaidehi is a flower.

II. कुछ सुंदर, फूल हैं। / Some beautiful are flowers.

  • या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है । Either conclusion I or II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता Only conclusion II follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं । Both conclusions follow.

Question 6:

Which of the following statements about mixtures is not correct?

मिश्रण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • विलयन के बड़े अवयव को विलायक कहते हैं। The larger component of a solution is called the solvent.

  • विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण है। A solution is a homogeneous mixture of two or more substances.

  • विलयन के छोटे अवयव को विलेय कहते हैं। The smaller component of a solution is called the solute.

  • कोलाइड एक विषमांगी मिश्रण है, जिसके कणों का आकार बड़ा होता है। Colloid is a heterogeneous mixture whose particles are large in size.

Question 7:

What is the primary objective of 'e- Jagruti Portal'?

ई - जागृति पोर्टल' का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

  • सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना / Providing information on government schemes

  • निवेश के लिए सुझाव देना / Providing suggestions for investment

  • बाजार के स्वास्थ्य की निगरानी करना / Monitoring the health of the market

  • उपभोक्ता विवाद निवारण को सुविधाजनक बनाना / Facilitating consumer dispute redressal

Question 8:

If − is interchanged with ÷ and + is interchanged with ×, then which of the following equations will be correct?

यदि - को के ÷ साथ परस्पर बदली किया जाता है और + को × के साथ परस्पर बदली किया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही होगा?

  • 21 + 21 × 9 – 184 – 8 = 198

  • 32 ÷ 21 + 9 – 184 × 8 = 198

  • 32 + 21 – 9 × 184 ÷ 8 = 198

  • 32 × 21 + 9 ÷ 184 – 8 = 198

Question 9:

Select the correct nature of relationship between the two statements A and B without considering any other information beyond the given information.

दी गई जानकारी के परे किसी भी अन्य जानकारी पर विचार न करते हुए दो कथनों A और B के बीच के संबंध की सही प्रकृति का चयन कीजिए।

Statements: / कथन:

A. The production of mangoes has decreased by half as compared to last year.

A. पिछले वर्ष की तुलना में आम के उत्पादन में आधे की कमी हुई है।

B. The prices of mangoes have increased in the market.

B. बाजार में आम की कीमतों की वृद्धि हुई है।

  • कथन A और B दोनों ही स्वतंत्र कारण हैं। Both the statements A and B are independent causes.

  • कथन A और B दोनों ही स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं। / Both the statements A and B are effects of independent causes.

  • कथन B कारण है और कथन A इसका प्रभाव है। Statement B is the cause and statement A is its effect.

  • कथन A कारण है और कथन B इसका प्रभाव है। Statement A is the cause and statement B is its effect.

Question 10:

What should come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

273, 263, 248, ? 203

  • 338

  • 228

  • 230

  • 224

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.