BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is a mountain pass located between India and China?

निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच स्थित एक पहाड़ी दर्रा है? 

  • पंगसौ दर्रा Pangsau Pass

  • काराकोरम दर्रा Karakoram Pass

  • ज़ोजिला दर्रा Zojila Pass

  • खैबर दर्रा Khyber Pass

Question 2:

Gunaranjan started walking from his house towards north, then he turned right and walked some distance and reached the post office. From there he turned left and walked some distance and reached the supermarket and finally he turned right and reached the office. In which direction was he facing at the end?

गुणरंजन ने अपने घर से उत्तर दिशा की ओर चलना आरंभ किया, फिर वह दाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर पोस्ट ऑफिस पहुंच गया। वहां से वह बाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर सुपरमार्केट पहुंच गया तथा अंत में वह दाईं और मुड़ा और ऑफिस पहुंच गया। वह अंत मे किस दिशा की ओर अभिमुख था ?

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

  • पश्चिम / West

Question 3:

What should come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

273, 263, 248, ? 203

  • 338

  • 230

  • 228

  • 224

Question 4:

Which of the following statements about sound is not correct?

ध्वनि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • आवृत्ति को हर्ट्ज (Hz) में व्यक्त करते हैं। Frequency is expressed in Hertz (Hz).

  • अप्रिय ध्वनियाँ शोर कहलाती हैं। Unpleasant sounds are called noise.

  • मानव वाक् तंतुओं के कंपन द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते हैं। Humans produce sound by vibration of vocal cords.

  • ध्वनि निर्वात में संचारित हो सकती है। Sound can be transmitted in vacuum.

Question 5:

Which of the following is incorrectly matched?

निम्नलिखित में से कौन सा गलत मिलान है?

  • बल - न्यूटन Force - Newton

  • आयतन - मीटर Volume - Metre

  • दाब - पास्कल Pressure - Pascal

  • किया गया कार्य- जूल Work done - Joule

Question 6:

Which of the following animals has a single opening in the digestive system which serves as both the mouth and the anus?

निम्नलिखित में से किस जानवर के पाचन तंत्र में एक ही द्वार होता है जो मुंह और गुदा दोनों का काम करता है? 

  • एकाइनोडर्म Echinoderm

  • प्लैटीहेल्मिन्थीज Platyhelminthes

  • एरेक्निड Arachnid

  • आर्थ्रोपोड्स Arthropods

Question 7:

There are three types of muscles. Which of the following is not one of them?

मांसपेशियाँ तीन प्रकार की होती हैं। निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है?

  • चिकनी organs

  • कार्डियक Cardiac

  • कंकाल bones

  • सेसमॉयड Sesamoid

Question 8:

To which country did India recently supply BrahMos supersonic cruise missile?

हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को की ?

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • फिलीपींस / Philippines

  • विएतनाम / Vietnam

  • इजराइल / Israel

Question 9:

When the time shown on the clock is 5:49 in the evening, what will be the value of the small angle between the hour hand and the minute hand?

जब घड़ी में शाम के 5:49 का समय हो रहा हो तो घंटे और मिनट की सुई के बीच बने छोटे कोण का मान क्या होगा ?

  • 119°

  • 120°

  • 119.5°

  • 120.5°

Question 10:

Akash buys an item at a discount of 20% and sells it to Ram at a profit of 20%. What is the ratio between the marked price and the price at which Ram bought the item?

आकाश किसी वस्तु को 20% की छूट पर खरीदता है तथा उसे राम को 20% के लाभ पर बेच देता है। अंकित मूल्य तथा जिस मूल्य पर राम ने वस्तु को खरीदा है, के मध्य का अनुपात क्या है ?

  • 24:23

  • 25:22

  • 27:31

  • 25:24

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.