BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

'IPL' is related to 'cricket' in the same way as 'Wimbledon' is related to '____'.

'IPL' का जो संबंध 'क्रिकेट' से है, वही संबंध 'विंबलडन' का ' ___ से है।

  • हॉकी Hockey

  • टेनिसTennis

  • बेडमिंटन Badminton

  • फुटबॉल Football

Question 2:

Select the option - figure that when placed in the blank space in the given figure - series will complete it.

उस विकल्प - आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति - श्रृंखला में रिक्त स्थान पर रखने पर उसे पूरा करेगी।

Bihar Ssc (30 June 2024) 1

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 3:

Seven persons A, B, C, D, E, F and G are sitting in a straight row facing north. A is seated second from the left. Only two persons are seated between A and C. Only three persons are seated between D and F, and D is immediate next to A. B is immediate next to D, and E is not immediate next to C. Who is seated at the extreme right end?

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है। A बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और C के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। D और F के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे है, और D, A के ठीक बगल में है । B, D के ठीक बगल में है, और E, C के ठीक बगल में नहीं है अंतिम दाएं सिरे पर कौन बैठा है?

  • F

  • E

  • G

  • D

Question 4:

Select the correct nature of relationship between the two statements A and B without considering any other information beyond the given information.

दी गई जानकारी के परे किसी भी अन्य जानकारी पर विचार न करते हुए दो कथनों A और B के बीच के संबंध की सही प्रकृति का चयन कीजिए।

Statements: / कथन:

A. The production of mangoes has decreased by half as compared to last year.

A. पिछले वर्ष की तुलना में आम के उत्पादन में आधे की कमी हुई है।

B. The prices of mangoes have increased in the market.

B. बाजार में आम की कीमतों की वृद्धि हुई है।

  • कथन A और B दोनों ही स्वतंत्र कारण हैं। Both the statements A and B are independent causes.

  • कथन A और B दोनों ही स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं। / Both the statements A and B are effects of independent causes.

  • कथन B कारण है और कथन A इसका प्रभाव है। Statement B is the cause and statement A is its effect.

  • कथन A कारण है और कथन B इसका प्रभाव है। Statement A is the cause and statement B is its effect.

Question 5:

Study the following number letter symbol series carefully and answer the question given below.

निम्नलिखित अंक अक्षर चिह्न श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

Np4@8cQ9%6TkF3 = 5g4&RwJX

Which alphabet is 5th to the right of 18th alphabet from the right end?

दाँए सिरे से 18वें वर्ण के दाईं ओर 5वां वर्ण कौन सा है?

  • 6

  • T

  • F

  • k

Question 6:

Select the option figure that will replace the question mark (?) in the figure given below to complete the pattern.

उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए, जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई आकृति में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।

Bihar Ssc (30 June 2024) 4

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 7:

Choose the correct option that would match the given words in the order in which they occur in the English dictionary.

वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों के उस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।

1. Junketeered

2. Junction

3. Junketers

4. Junketeering

5. Junctures

  • 1, 4, 2, 3, 5

  • 2, 5, 1, 4, 3

  • 2, 5, 3, 1, 4

  • 2, 5, 4, 3, 1

Question 8: Bihar Ssc (30 June 2024) 5

  • 33

  • 22

  • 28

  • 31

Question 9:

Which two mathematical signs should be interchanged to balance the following equation?

निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए?

75 ÷ 15 × 8 + 14 – 5 = 67

  • + और –

  • – और ×

  • ÷ और ×

  • – और ÷

Question 10:

Gunaranjan started walking from his house towards north, then he turned right and walked some distance and reached the post office. From there he turned left and walked some distance and reached the supermarket and finally he turned right and reached the office. In which direction was he facing at the end?

गुणरंजन ने अपने घर से उत्तर दिशा की ओर चलना आरंभ किया, फिर वह दाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर पोस्ट ऑफिस पहुंच गया। वहां से वह बाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर सुपरमार्केट पहुंच गया तथा अंत में वह दाईं और मुड़ा और ऑफिस पहुंच गया। वह अंत मे किस दिशा की ओर अभिमुख था ?

  • पूर्व / East

  • पश्चिम / West

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

Scroll to Top
Banking Vacancies Update UP Police Ranker Why did SEBI ban Jane Street? Bihar Police Admit Card RWA Chirag Model Paper for Class 10th & 12th