BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
Which of the following options is correct regarding GNP?
GNP के संबंध में निम्न में से कौन सा विकल्प सही है?
Question 2:
Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant?
हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल- स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?
Question 3:
Which soil is mainly found in the districts of Muzaffarpur, Darbhanga and Champaran?
मुजफ्फरपुर, दरभंगा और चंपारण जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पाई जाती है?
Question 4:
18 workers can finish one-third of a work in 27 days. How many workers can finish the whole work in 9 days?
18 मजदूर एक कार्य के एक-तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 5:
Select the correct nature of relationship between the two statements A and B without considering any other information beyond the given information.
दी गई जानकारी के परे किसी भी अन्य जानकारी पर विचार न करते हुए दो कथनों A और B के बीच के संबंध की सही प्रकृति का चयन कीजिए।
Statements: / कथन:
A. The production of mangoes has decreased by half as compared to last year.
A. पिछले वर्ष की तुलना में आम के उत्पादन में आधे की कमी हुई है।
B. The prices of mangoes have increased in the market.
B. बाजार में आम की कीमतों की वृद्धि हुई है।
Question 6:
Question 7:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है। जिस प्रकार दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है।
Bangladesh : Taka :: Greece : ?
बांग्लादेश : टका :: ग्रीस : ?
Question 8:
What is the probability that the month of December has 5 Sundays?
क्या प्रायिकता है कि दिसंबर के महीने में 5 रविवार हो ?
Question 9:
A, B and C can finish a piece of work in 16, 24 and 32 days respectively. They start the work together, but C leaves the work after 4 days and A leaves 6 days before the completion of the work. In how many days will the work be completed?
A, B और C किसी कार्य को क्रमश: 16, 24 और 32 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ कार्य शुरू करते हैं, लेकिन C, 4 दिन बाद कार्य छोड़ देता है और A कार्य पूरा होने से 6 दिन पहले कार्य छोड़ देता है। कितने दिन में कार्य पूरा होगा ?
Question 10:
In a certain code language 'PLAIN' is written as 'NJYGL'. What is the code for 'MUG' in the same code language?
एक निश्चित कोड भाषा में 'PLAIN' को 'NJYGL' के रूप में लिया जाता है। उसी कोड भाषा में 'MUG' के लिए कोड क्या है?