BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Protecting public property and abjuring violence is a _________ in the Indian constitution.

सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा को त्यागना भारतीय संविधान में एक _________ है

  • राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles of State Policy

  • मौलिक कर्तव्य / Fundamental duties

  • सामाजिक नैतिकता / Social morality

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

Question 2:

Which of the following is a mountain pass located between India and China?

निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच स्थित एक पहाड़ी दर्रा है? 

  • पंगसौ दर्रा Pangsau Pass

  • काराकोरम दर्रा Karakoram Pass

  • ज़ोजिला दर्रा Zojila Pass

  • खैबर दर्रा Khyber Pass

Question 3:

Which one of the following statements is not correct with reference to the election of the President of India?

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • वह निर्वाचित MLAs और MPs द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है। / He is indirectly elected by the elected MLAs and MPs.

  • चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के अनुसार होता है। / The election is held on the principle of proportional representation.

  • राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में सभी शंकाओं और विवादों की जांच और निर्णय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों द्वारा किया जा सकता है। / All doubts and disputes regarding the election of the President can be examined and decided by both the Supreme Court and the High Courts.

  • राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष की अवधि के लिए किया जाता है । / The President is elected for a term of five years.

Question 4:

Who is the first woman pilot of the Indian Navy?

भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट कौन हैं?

  • लेफ्टिनेंट शिवांगी / Lt. Shivangi

  • लेफ्टिनेंट शुभांगी / Lt. Shubhangi

  • लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना / Lt. Gunjan Saxena

  • लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा / Lt. Divya Sharma

Question 5:

Which of the following National Parks is not located in Maharashtra?

निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र में स्थित नहीं है? 

  • गुगामल राष्ट्रीय उद्यान Gugamal National Park

  • ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान Tadoba National Park

  • नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान Navegaon National Park

  • बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान Bandhavgarh National Park

Question 6:

Who among the following has written the book 'The God of Small Things'?

निम्नलिखित में से किसने 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' पुस्तक लिखी है ?

  • अमिताभ घोष / Amitabha Ghosh

  • सलमान रुश्दी / Salman Rushdie

  • आर के नारायण / R K Narayan

  • अरुंधति रॉय / Arundhati Roy

Question 7:

'Six Machine: I Don't Like Cricket I Love It' is a book written by ______.
'सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक क्रिकेट आई लव इट' ______ के द्वारा लिखी गई पुस्तक है।

  • आंद्रे रसेल / Andre Russell

  • किरोन पोलार्ड / Kieron Pollard

  • क्रिस गेल / Chris Gayle

  • एम एस धोनी / M S Dhoni

Question 8:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

24, ? 52, 312, 320

  • 48

  • 42

  • 30

  • 35

Question 9:

Which of the following was the first B vitamin discovered in 1897, which is essential in amino acid and carbohydrate metabolism, and is active in energy production reactions?

निम्नलिखित में से कौन-सा 1897 में खोजा गया पहला विटामिन B था, जो अमीनो अम्ल और कार्बोहाइड्रेट उपापचय में अनिवार्य होता है, और ऊर्जा उत्पादन अभिक्रियाओं में सक्रिय होता है?

  • राइबोफ्लेविन (Riboflavin)

  • फोलेट (Folate) 

  • बायोटिन (Biotin) 

  • थायमीन (Thiamine) 

Question 10: BIHAR SSC (30 June 2024) 2

  • b

  • c

  • a

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.