BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Four words are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the odd word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार संगत है, और एक असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन करें।

  • आंत्र ज्वर (टाइफाइड) / Typhoid

  • अवसाद (डिप्रेशन) / Depression

  • डेंगू / Dengue

  • मलेरिया / Malaria

Question 2:

There are three types of muscles. Which of the following is not one of them?

मांसपेशियाँ तीन प्रकार की होती हैं। निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है?

  • सेसमॉयड Sesamoid

  • कंकाल bones

  • चिकनी organs

  • कार्डियक Cardiac

Question 3:

When a stone is thrown upwards, what type of energy transformation will take place?

जब एक पत्थर ऊपर की ओर फेंका जाता है तो किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होगा? 

  • यांत्रिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदल जाएगी Mechanical energy will be converted into kinetic energy

  • स्थितिज ऊर्जा गुरुत्वीय ऊर्जा में बदल जाएगी Potential energy will be converted into gravitational energy

  • गतिज ऊर्जा गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा में बदल जाएगी Kinetic energy will be converted into gravitational potential energy

  • गतिज ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में बदल जाएगी Kinetic energy will be converted into mechanical energy

Question 4:

How many Rajya Sabha seats are there in the state of Maharashtra?

महाराष्ट्र राज्य में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?

  • 31

  • 10

  • 19

  • 25

Question 5:

18 workers can finish one-third of a work in 27 days. How many workers can finish the whole work in 9 days?

18 मजदूर एक कार्य के एक-तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं?

  • 112 मजदूर

  • 128 मजदूर

  • 162 मजदूर

  • 148 मजदूर

Question 6:

Which of the following cells are found in the liver of mammals?

स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिकाएं पाई जाती हैं? 

  • संवेदी कोशिकाएं Sensory cells

  • पुर्किंजे कोशिकाएं Purkinje cells

  • कुफ़्फ़र कोशिकाएं Kupffer cells

  • माइक्रोग्लियल कोशिकाएं Microglial cells

Question 7:

This question is based on the following three letter words:

If in each of these words, each letter is replaced by the letter following it in the English alphabet, then how many words thus formed will not have any vowel?

यह प्रश्न निम्नलिखित तीन अक्षरों वाले शब्दों पर आधारित है:

(Left) ALL NTE PET ARE (Right)

(बाएं) ALL NTE PET ARE (दाएं)

यदि इनमें से प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद आने वाले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितने शब्दो में कोई स्वर नहीं होगा ?

  • तीन three

  • एक one

  • दो two

  • चार four

Question 8:

Four letter-clusters are given below, out of which three are alike in some way while one letter-cluster is mismatched. Select that mismatched letter-cluster.

नीचे चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, इसमें से तीन किसी प्रकार संगत हैं जबकि एक अक्षर-समूह असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • QTP       

  • DGC

  • CGF               

  • MPL

Question 9:

Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant?

हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल- स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?

  • राजस्थान / Rajasthan

  • गुजरात / Gujarat

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Question 10:

What is the other name of Bharatapuzha, the longest river of Kerala, which flows from the west and falls into the Arabian Sea?

केरल की सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती हुई अरब सागर में गिरती है? 

  • पोन्नानी (Ponnani)

  • इत्तिक्कारा (Ittikkara) 

  • कल्लई (Kallayi) 

  • अयिरूर (Ayiroor)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.