BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Where is the headquarters of International Hockey Federation (FIH) located?

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • स्विट्जरलैंड / Switzerland

  • भूटान / Bhutan

  • ऑस्ट्रेलिया / Australia

  • नेपाल / Nepal

Question 2:

Mannu and Pinky leave home for the market. Both  first travel 500 m in the east direction and then turn right and reach the laundry after walking 200 m. In which direction is the laundry located from their house?

मन्नू और पिंकी घर से बाजार के लिए निकलते है। दोनों  पहले पूर्व दिशा में 500 मीटर की यात्रा करते हैं और 14 फिर दाहिने मुड़कर 200 मीटर चलने के बाद लांड्री पर पहुँचते हैं। उनके घर से किस दिशा में लांड्री स्थित है ?

  • पूर्व-पश्चिम East-west

  • दक्षिण-पूर्व South-east

  • दक्षिण-पश्चिम South-west

  • उत्तर-पश्चिम North-west

Question 3:

Which of the following elements has variable valency?

निम्नलिखित में से किस तत्त्व की परिवर्ती संयोजकता होती है? 

  • सल्फर Sulphur

  • मैगनीशियम Magnesium

  • सोडियम Sodium

  • आयरन Iron

Question 4:

When a person goes from his home to office at a speed of 10 km/hr, he gets delayed by 20 minutes. When he goes at a speed of 15 km/hr, he gets delayed by 5 minutes. What is the distance (in km) between his office and home?

जब एक व्यक्ति 10 किमी / घंटा की चाल से अपने घर से कार्यालय जाता है, तो उसे 20 मिनट की देरी होती है। जब वह 15 किमी / घंटा की चाल से जाता है, तो उसे 5 मिनट की देरी होती है। उसके कार्यालय और घर के बीच की दूरी (किमी. में) कितनी है ?

  • 7.5

  • 8.5

  • 8

  • 7

Question 5:

Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है।

(16, 64, 320)

  • (25, 75, 125)

  • (10, 40, 200)

  • (15, 60, 310)

  • (15, 45, 180)

Question 6:

In a certain code language, 'her father is okay' is coded as 6583, 'my father is well' is coded as 5137 and 'her arm is injured' is coded as 2839. In the same code language, which code will be used for 'okay'?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'her father is okay' को 6583 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, 'my father is well' को 5137 के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'her arm is injured' को 2839 के रूप में कूट बद्ध किया गया है। उसी कूट भाषा में, 'okay' के लिए किस कूट का प्रयोग किया जाएगा?

  • 8

  • 3

  • 5

  • 6

Question 7:

_______ is the ability of a single cell to produce a fertile, adult organism.

_______ एक एकल कोशिका की एक उर्वर, वयस्क जीव पैदा करने की क्षमता है। 

  • टोटिपोटेंसी Totipotency

  • प्लुरिपोटेंसी Pluripotency

  • उत्परिवर्तन Mutation

  • क्लोनिंग Cloning

Question 8:

This question is based on the following three letter words:

If in each of these words, each letter is replaced by the letter following it in the English alphabet, then how many words thus formed will not have any vowel?

यह प्रश्न निम्नलिखित तीन अक्षरों वाले शब्दों पर आधारित है:

(Left) ALL NTE PET ARE (Right)

(बाएं) ALL NTE PET ARE (दाएं)

यदि इनमें से प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद आने वाले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितने शब्दो में कोई स्वर नहीं होगा ?

  • चार four

  • एक one

  • तीन three

  • दो two

Question 9:

Mr. Panwar has 6 friends to invite. In how many ways can he send invitation cards to them if he has servants to carry the cards?

श्रीमान पंवार को अपने 6 मित्रों को . आमंत्रित करना है। वह कितने तरीकों से उन मित्रों को निमंत्रण पत्र भेज सकता है, अगर उसके पास निमंत्रण पत्र भेजने के लिए 4 नौकर हैं?

  • 2048

  • 1024

  • 4096

  • 3072

Question 10:

Who among the following is the author of the book 'Tabakat-e-Nasiri'?

निम्नलिखित में से कौन 'तबक़ात-ए-नासिरी' पुस्तक के लेखक हैं?

  • अमीर खुसरो / Amir Khusro

  • ज़ियाउद्दीन बरनी / Ziauddin Barani

  • अल-बिरुनी / Al-Biruni

  • मिन्हाज -उस- सिराज / Minhaj-us-Siraj

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.