BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

In a certain code language, 'her father is okay' is coded as 6583, 'my father is well' is coded as 5137 and 'her arm is injured' is coded as 2839. In the same code language, which code will be used for 'okay'?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'her father is okay' को 6583 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, 'my father is well' को 5137 के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'her arm is injured' को 2839 के रूप में कूट बद्ध किया गया है। उसी कूट भाषा में, 'okay' के लिए किस कूट का प्रयोग किया जाएगा?

  • 3

  • 8

  • 5

  • 6

Question 2:

What is the other name of Bharatapuzha, the longest river of Kerala, which flows from the west and falls into the Arabian Sea?

केरल की सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती हुई अरब सागर में गिरती है? 

  • अयिरूर (Ayiroor)

  • पोन्नानी (Ponnani)

  • इत्तिक्कारा (Ittikkara) 

  • कल्लई (Kallayi) 

Question 3:

Statements: / कथन :

सभी फूल, सुंदर हैं। / All flowers are beautiful.

वैदेही, सुंदर है। / Vaidehi is beautiful.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. वैदेही एक फूल है। / Vaidehi is a flower.

II. कुछ सुंदर, फूल हैं। / Some beautiful are flowers.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता Only conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं । Both conclusions follow.

  • या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है । Either conclusion I or II follows.

Question 4:

What should come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

273, 263, 248, ? 203

  • 230

  • 228

  • 338

  • 224

Question 5:

Who founded the Vikramshila University at Bhagalpur in Bihar?

बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?

  • धर्मपाल / Dharmapala

  • महिपाल प्रथम / Mahipala I

  • देवपाल / Devapala

  • गोपाल / Gopala

Question 6:

An electric bulb lit by an 18 V battery draws a current of 3 A. What will be the resistance of the bulb?

18 V की बैटरी से जलने वाला एक विद्युत बल्ब 3 A विद्युत धारा लेता है। बल्ब का प्रतिरोध क्या होगा? 

  • 4 Ω

  • 2 Ω

  • 6 Ω

  • 3 Ω

Question 7:

Which of the following statements is not correct regarding Rutherford’s atomic model?

रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • एक परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान नाभिक में होता है । Almost the entire mass of an atom is in the nucleus.

  • इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार मार्ग में चक्कर लगाते हैं। Electrons revolve around the nucleus in a circular path.

  • नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में काफ़ी ज़्यादा होता है। The size of the nucleus is much larger than the size of the atom.

  • परमाणु का केंद्र धनावेशित होता है जिसे नाभिक कहा जाता है। The centre of the atom is positively charged and is called the nucleus.

Question 8: BIHAR SSC (30 June 2024) 5

  • 31

  • 28

  • 22

  • 33

Question 9:

When is Bihar Day celebrated?

बिहार दिवस कब मनाया जाता है?

  • 22 मार्च को / 22 March

  • 22 अप्रैल को / 22 April

  • 22 जून को / 22 June

  • 22 दिसम्बर को / 22 December

Question 10:

_______ is the ability of a single cell to produce a fertile, adult organism.

_______ एक एकल कोशिका की एक उर्वर, वयस्क जीव पैदा करने की क्षमता है। 

  • टोटिपोटेंसी Totipotency

  • क्लोनिंग Cloning

  • प्लुरिपोटेंसी Pluripotency

  • उत्परिवर्तन Mutation

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.