BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
Good Governance Day is observed every year on which of the following dates in India?
भारत में हर साल निम्नलिखित में से किस तारीख को सुशासन दिवस मनाया जाता है?
Question 2:
The 42nd Amendment Act was passed under whose leadership?
42वां संशोधन अधिनियम किसके नेतृत्व में पारित हुआ था?
Question 3:
Recently, who has become the first bowler to take 200 wickets in IPL?
हाल ही में IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं?
Question 4:
Which soil is mainly found in the districts of Muzaffarpur, Darbhanga and Champaran?
मुजफ्फरपुर, दरभंगा और चंपारण जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पाई जाती है?
Question 5:
Which of the following cells are found in the liver of mammals?
स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिकाएं पाई जाती हैं?
Question 6:
Akash buys an item at a discount of 20% and sells it to Ram at a profit of 20%. What is the ratio between the marked price and the price at which Ram bought the item?
आकाश किसी वस्तु को 20% की छूट पर खरीदता है तथा उसे राम को 20% के लाभ पर बेच देता है। अंकित मूल्य तथा जिस मूल्य पर राम ने वस्तु को खरीदा है, के मध्य का अनुपात क्या है ?
Question 7:
Choose the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.
उस विकल्प को चुनिए जो पाँचवे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।
RK46 : TJ51 :: PJ129 : RI134 :: SR53 : ?
Question 8:
Select the Venn diagram that best represents the relationship among the following.
उस वेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
Furniture, beds, chairs, dining tables
फर्नीचर, बेड, कुर्सी, खाने की मेज
Question 9:
What is the measure of force that rotates an object about an axis called?
किसी वस्तु को किसी अक्ष के परितः घुमाने वाले बल के माप को क्या कहा जाता है?
Question 10:
The simple interest on a sum of Rs 50,000 at the end of two years is Rs 4,000. What will be the compound interest on the same sum at the same rate of interest for the same period?
50,000 रुपये की एक राशि पर दो वर्ष के अंत में साधारण ब्याज 4,000 रुपये प्राप्त होता है। उसी राशि पर समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?