BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
What should come in place of question mark (?) in the given series?
दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
273, 263, 248, ? 203
Question 2:
Which of the following is the first port in India to become a public company?
निम्न में से कौन सार्वजनिक कंपनी बनने वाला भारत का पहला बंदरगाह है?
Question 3:
What should come in place of question mark (?) in the given series?
दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
273, 263, 248, ? 203
Question 4:
Who founded the Vikramshila University at Bhagalpur in Bihar?
बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
Question 5:
Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर हो सकती है।
55 63 ?
48 58 40
49 25 49
Question 6:
Four letter-clusters are given below, out of which three are alike in some way while one letter-cluster is mismatched. Select that mismatched letter-cluster.
नीचे चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, इसमें से तीन किसी प्रकार संगत हैं जबकि एक अक्षर-समूह असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।
Question 7:
Question 8:
In the recent World University Rankings 2024, which is the highest ranked university of India?
हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय कौनस ?
Question 9:
This question is based on the following three letter words:
If in each of these words, each letter is replaced by the letter following it in the English alphabet, then how many words thus formed will not have any vowel?
यह प्रश्न निम्नलिखित तीन अक्षरों वाले शब्दों पर आधारित है:
(Left) ALL NTE PET ARE (Right)
(बाएं) ALL NTE PET ARE (दाएं)
यदि इनमें से प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद आने वाले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितने शब्दो में कोई स्वर नहीं होगा ?
Question 10:
When the time shown on the clock is 5:49 in the evening, what will be the value of the small angle between the hour hand and the minute hand?
जब घड़ी में शाम के 5:49 का समय हो रहा हो तो घंटे और मिनट की सुई के बीच बने छोटे कोण का मान क्या होगा ?