BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Who is the first woman pilot of the Indian Navy?

भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट कौन हैं?

  • लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना / Lt. Gunjan Saxena

  • लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा / Lt. Divya Sharma

  • लेफ्टिनेंट शुभांगी / Lt. Shubhangi

  • लेफ्टिनेंट शिवांगी / Lt. Shivangi

Question 2:

Which type of vegetation is found in Meghalaya plateau, Sahyadris and central and southern islands of Nicobar group?

मेघालय के पठार, सह्याद्री और निकोबार समूह के मध्य और दक्षिणी द्वीपों में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है? 

  • अल्पाइन वनस्पति Alpine vegetation

  • शुष्क उष्णकटिबंधीय काँटेदार वनस्पति Dry tropical thorny vegetation

  • शुष्क उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनस्पति Dry tropical deciduous vegetation

  • नम उष्णकटिबंधीय अर्ध-सदाबहार वनस्पति Moist tropical semi-evergreen vegetation

Question 3:

The reaction between an acid and a base is called ______.

किसी अम्ल और किसी क्षारक के बीच होने वाली अभिक्रिया ______ कहलाती है। 

  • संघनन अभिक्रिया (Condensation reaction) 

  • उदासीनीकरण अभिक्रिया (Neutralisation reaction) 

  • उप-परिवर्तन अभिक्रिया (Sub-alteration reaction) 

  • ऑक्सीकरण अभिक्रिया (Oxidation reaction) 

Question 4:

___________ is defined as the study of the behaviour of individual decision-making units, such as consumers, owners of resources and firms.

___________ को व्यक्तिगत निर्णयन की इकाइयों, जैसे कि उपभोक्ता, संसाधनों के स्वामी तथा फर्मों के व्यवहार के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जाता है।

  • स्वास्थ्य अर्थशास्त्र / Health economics

  • अर्थमिति / Econometrics

  • सूक्ष्म अर्थशास्त्र / Microeconomics

  • बृहत् अर्थशास्त्र / Macroeconomics

Question 5:

Which of the following cells are found in the liver of mammals?

स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिकाएं पाई जाती हैं? 

  • माइक्रोग्लियल कोशिकाएं Microglial cells

  • संवेदी कोशिकाएं Sensory cells

  • कुफ़्फ़र कोशिकाएं Kupffer cells

  • पुर्किंजे कोशिकाएं Purkinje cells

Question 6:

Which of the following Articles of the Constitution of India deals with 'Constitution Amendment'?

भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद' संविधान संशोधन' से संबंधित है?

  • अनुच्छेद 355 / Article 355

  • अनुच्छेद 368 / Article 368

  • अनुच्छेद 365 / Article 365

  • अनुच्छेद 360 / Article 360

Question 7: BIHAR SSC (30 June 2024) 1

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 8:

There are three types of muscles. Which of the following is not one of them?

मांसपेशियाँ तीन प्रकार की होती हैं। निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है?

  • सेसमॉयड Sesamoid

  • कंकाल bones

  • कार्डियक Cardiac

  • चिकनी organs

Question 9:

Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है।

(16, 64, 320)

  • (25, 75, 125)

  • (10, 40, 200)

  • (15, 45, 180)

  • (15, 60, 310)

Question 10:

Which gland produces cortisol which is often referred to as the 'stress hormone' in humans?

कौन सी ग्रंथि कोर्टिसोल का उत्पादन करती है जिसे अक्सर मनुष्यों में 'स्ट्रेस हार्मोन' के रूप में जाना जाता है? 

  • पिट्यूटरी ग्रंथि Pituitary gland

  • थायराइड ग्रंथि Thyroid gland

  • पीनियल ग्रंथि Pineal gland

  • अधिवृक्क ग्रंथि Adrenal gland

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.