BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following states has the largest reserves of hematite ore in India?

भारत में हेमेटाइट अयस्क का सबसे बड़ा भंडार निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

  • ओडिशा Odisha

  • महाराष्ट्र Maharashtra

  • तमिलनाडु Tamil Nadu

  • राजस्थान Rajasthan

Question 2:

If a mirror is placed on the XY line, what will be the correct mirror image of the figure given below.

यदि एक दर्पण को XY रेखा पर रखा जाता है, तो नीचे दी गई आकृति की सही दर्पण छवि क्या होगी।

BIHAR SSC (30 June 2024) 1

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 3:

The reaction between an acid and a base is called ______.

किसी अम्ल और किसी क्षारक के बीच होने वाली अभिक्रिया ______ कहलाती है। 

  • ऑक्सीकरण अभिक्रिया (Oxidation reaction) 

  • संघनन अभिक्रिया (Condensation reaction) 

  • उदासीनीकरण अभिक्रिया (Neutralisation reaction) 

  • उप-परिवर्तन अभिक्रिया (Sub-alteration reaction) 

Question 4:

Introducing a lady, Raman said, “She is the wife of my father's father-in-law”. How is that lady related to Raman?

एक महिला का परिचय देते हुए, रमन ने कहा, “ये मेरे पिताजी के ससुर की पत्नी हैं"। उस महिला का रमन से क्या संबंध है?

  • दादी  Grandmother

  • मौसी Aunt

  • सास  Mother-in-law

  • नानी  Grandmother

Question 5:

Gunaranjan started walking from his house towards north, then he turned right and walked some distance and reached the post office. From there he turned left and walked some distance and reached the supermarket and finally he turned right and reached the office. In which direction was he facing at the end?

गुणरंजन ने अपने घर से उत्तर दिशा की ओर चलना आरंभ किया, फिर वह दाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर पोस्ट ऑफिस पहुंच गया। वहां से वह बाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर सुपरमार्केट पहुंच गया तथा अंत में वह दाईं और मुड़ा और ऑफिस पहुंच गया। वह अंत मे किस दिशा की ओर अभिमुख था ?

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

Question 6:

Which state in India celebrates Sundareshwar Festival?

भारत में कौन सा राज्य सुंदरेश्वर महोत्सव मनाता है?

  • केरल / Kerala

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • गोवा / Goa

  • हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

Question 7:

___________ is defined as the study of the behaviour of individual decision-making units, such as consumers, owners of resources and firms.

___________ को व्यक्तिगत निर्णयन की इकाइयों, जैसे कि उपभोक्ता, संसाधनों के स्वामी तथा फर्मों के व्यवहार के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जाता है।

  • बृहत् अर्थशास्त्र / Macroeconomics

  • अर्थमिति / Econometrics

  • स्वास्थ्य अर्थशास्त्र / Health economics

  • सूक्ष्म अर्थशास्त्र / Microeconomics

Question 8:

What is the other name of Bharatapuzha, the longest river of Kerala, which flows from the west and falls into the Arabian Sea?

केरल की सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती हुई अरब सागर में गिरती है? 

  • इत्तिक्कारा (Ittikkara) 

  • अयिरूर (Ayiroor)

  • पोन्नानी (Ponnani)

  • कल्लई (Kallayi) 

Question 9:

Which of the following statements is correct?

निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?

1. रॉबर्ट क्लाइव 18 साल की उम्र में 1743 में इंग्लैंड से मद्रास आए थे। / Robert Clive came to Madras from England in 1743 at the age of 18.

II. बक्सर की लड़ाई के बाद, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय राज्यों में रेसिडेंट्स को नियुक्त किया। / After the Battle of Buxar, the East India Company appointed Residents in Indian states.

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल II / Only II

  • केवल I / Only I

Question 10: BIHAR SSC (30 June 2024) 4

  • c

  • a

  • d

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.