BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which city of Bihar became the capital of Jharkhand state?

बिहार का कौन-सा शहर झारखंड राज्य की राजधानी बना?

  • हजारीबाग /  Hazaribagh

  • धनबाद / Dhanbad

  • बक्सर / Buxar

  • रांची / Ranchi

Question 2:

Who among the following is a famous tennis player?

निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी है?

  • मिल्खा सिंह / Milkha Singh

  • टी. सी. योहन्नान / T. C. Yohannan

  • महेश भूपति / Mahesh Bhupathi

  • नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra

Question 3:

Which of the following statements is correct?

निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?

1. रॉबर्ट क्लाइव 18 साल की उम्र में 1743 में इंग्लैंड से मद्रास आए थे। / Robert Clive came to Madras from England in 1743 at the age of 18.

II. बक्सर की लड़ाई के बाद, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय राज्यों में रेसिडेंट्स को नियुक्त किया। / After the Battle of Buxar, the East India Company appointed Residents in Indian states.

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल I / Only I

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

  • केवल II / Only II

Question 4:

Which one of the following statements is not correct with reference to the election of the President of India?

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष की अवधि के लिए किया जाता है । / The President is elected for a term of five years.

  • वह निर्वाचित MLAs और MPs द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है। / He is indirectly elected by the elected MLAs and MPs.

  • राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में सभी शंकाओं और विवादों की जांच और निर्णय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों द्वारा किया जा सकता है। / All doubts and disputes regarding the election of the President can be examined and decided by both the Supreme Court and the High Courts.

  • चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के अनुसार होता है। / The election is held on the principle of proportional representation.

Question 5:

According to Invest India recently, by which year India's e- commerce market will be the third largest in the world ?

हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार, भारत का ई-कॉमर्स बाज़ार किस वर्ष तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार होगा ?

  • 2035

  • 2028

  • 2030

  • 2025

Question 6:

The bare ground between plants is covered with a layer of organic matter to retain soil moisture. This method is called.

मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए पौधों के बीच की अनावरित भूमि को जैव पदार्थ की एक परत से ढक दिया जाता है । इस विधि को कहा जाता है।

  • रक्षक मेखला / Protector belt

  • चट्टान बांध / Rock dam

  • मल्च बनाना / Mulching

  • समोच्चरेखीय रोधिकाएं / Contour barriers

Question 7:

Which of the following is the first port in India to become a public company?

निम्न में से कौन सार्वजनिक कंपनी बनने वाला भारत का पहला बंदरगाह है?

  • कांडला / Kandla

  • मैंगलोर / Mangalore

  • एन्नोर / Ennore

  • मोरमुगाँव / Mormugao

Question 8:

When is Bihar Day celebrated?

बिहार दिवस कब मनाया जाता है?

  • 22 मार्च को / 22 March

  • 22 अप्रैल को / 22 April

  • 22 जून को / 22 June

  • 22 दिसम्बर को / 22 December

Question 9:

Which of the following is not a tribal group traditionally living in the Andaman and Nicobar Islands?

निम्नलिखित में से कौन सा पारंपरिक रूप से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रहने वाला आदिवासी समूह नहीं है?

  • ओन्गे / Onge

  • सेंटीनलीज / Sentinelese

  • जरावा / Jarawa

  • मुंडा / Munda

Question 10:

The Khilafat Committee was formed by the Ali brothers in _______.

खिलाफत समिति का गठन अली बंधुओं के द्वारा _______  में किया गया था ।

  • दिल्ली, 1920 / Delhi, 1920

  • मद्रास, 1920 / Madras, 1920

  • बॉम्बे, 1919 / Bombay, 1919

  • कोलकाता, 1919 / Kolkata, 1919

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit