BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
Which of the following animals has a single opening in the digestive system which serves as both the mouth and the anus?
निम्नलिखित में से किस जानवर के पाचन तंत्र में एक ही द्वार होता है जो मुंह और गुदा दोनों का काम करता है?
Question 2:
What is the name of the centre for the study of culture and civilization in Shimla?
शिमला में संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन केंद्र का नाम क्या है?
Question 3:
Akash buys an item at a discount of 20% and sells it to Ram at a profit of 20%. What is the ratio between the marked price and the price at which Ram bought the item?
आकाश किसी वस्तु को 20% की छूट पर खरीदता है तथा उसे राम को 20% के लाभ पर बेच देता है। अंकित मूल्य तथा जिस मूल्य पर राम ने वस्तु को खरीदा है, के मध्य का अनुपात क्या है ?
Question 4:
Choose the correct option that would match the given words in the order in which they occur in the English dictionary.
वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों के उस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Junketeered
2. Junction
3. Junketers
4. Junketeering
5. Junctures
Question 5:
If a mirror is placed on the XY line, what will be the correct mirror image of the figure given below.
यदि एक दर्पण को XY रेखा पर रखा जाता है, तो नीचे दी गई आकृति की सही दर्पण छवि क्या होगी।
Question 6:
Which colour of light in VIBGYOR has the least energy?
VIBGYOR के किस रंग के प्रकाश की ऊर्जा न्यूनतम होती है?
Question 7:
18 workers can finish one-third of a work in 27 days. How many workers can finish the whole work in 9 days?
18 मजदूर एक कार्य के एक-तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 8:
Mannu and Pinky leave home for the market. Both first travel 500 m in the east direction and then turn right and reach the laundry after walking 200 m. In which direction is the laundry located from their house?
मन्नू और पिंकी घर से बाजार के लिए निकलते है। दोनों पहले पूर्व दिशा में 500 मीटर की यात्रा करते हैं और 14 फिर दाहिने मुड़कर 200 मीटर चलने के बाद लांड्री पर पहुँचते हैं। उनके घर से किस दिशा में लांड्री स्थित है ?
Question 9:
Which day will be on 31 March 2020?
31 मार्च 2020 को कौन सा दिन होगा?
Question 10:
Recently, who has become the first bowler to take 200 wickets in IPL?
हाल ही में IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं?