BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

What is the SI unit of lens power?

लेंस की शक्ति की SI इकाई क्या है। 

  •  मायोपिक myopic

  • हाइपरमेट्रोपिक hypermetropic

  •  डायोप्टर Diopter

  • प्रेसबायोपिक Presbyopic

Question 2:

Which of the following Articles of the Constitution of India deals with 'Constitution Amendment'?

भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद' संविधान संशोधन' से संबंधित है?

  • अनुच्छेद 365 / Article 365

  • अनुच्छेद 355 / Article 355

  • अनुच्छेद 368 / Article 368

  • अनुच्छेद 360 / Article 360

Question 3:

Rohan faces west and turns 45° clockwise, then again 180° clockwise and then 225° anticlockwise. In which direction is he facing now?

रोहन का मुख पश्चिम की ओर है और 45° दक्षिणावर्त मुड़ता है, फिर से 180° दक्षिणावर्त और फिर 225° वामावर्त मुड़ता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?

  • पश्चिम West

  • पूर्व East

  • दक्षिण South

  • उत्तर North

Question 4:

Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?

निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है? 

  • गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei

  • जोहान्स केप्लर Johannes Kepler

  • टाइको ब्राहे Tycho Brahe

  • आइजैक न्यूटन Isaac Newton

Question 5:

Which of the following was the first B vitamin discovered in 1897, which is essential in amino acid and carbohydrate metabolism, and is active in energy production reactions?

निम्नलिखित में से कौन-सा 1897 में खोजा गया पहला विटामिन B था, जो अमीनो अम्ल और कार्बोहाइड्रेट उपापचय में अनिवार्य होता है, और ऊर्जा उत्पादन अभिक्रियाओं में सक्रिय होता है?

  • बायोटिन (Biotin) 

  • थायमीन (Thiamine) 

  • फोलेट (Folate) 

  • राइबोफ्लेविन (Riboflavin)

Question 6:

Mannu and Pinky leave home for the market. Both  first travel 500 m in the east direction and then turn right and reach the laundry after walking 200 m. In which direction is the laundry located from their house?

मन्नू और पिंकी घर से बाजार के लिए निकलते है। दोनों  पहले पूर्व दिशा में 500 मीटर की यात्रा करते हैं और 14 फिर दाहिने मुड़कर 200 मीटर चलने के बाद लांड्री पर पहुँचते हैं। उनके घर से किस दिशा में लांड्री स्थित है ?

  • दक्षिण-पश्चिम South-west

  • दक्षिण-पूर्व South-east

  • उत्तर-पश्चिम North-west

  • पूर्व-पश्चिम East-west

Question 7:

To which country did India recently supply BrahMos supersonic cruise missile?

हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को की ?

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • फिलीपींस / Philippines

  • इजराइल / Israel

  • विएतनाम / Vietnam

Question 8:

Which of the following was the first B vitamin discovered in 1897, which is essential in amino acid and carbohydrate metabolism, and is active in energy production reactions?

निम्नलिखित में से कौन-सा 1897 में खोजा गया पहला विटामिन B था, जो अमीनो अम्ल और कार्बोहाइड्रेट उपापचय में अनिवार्य होता है, और ऊर्जा उत्पादन अभिक्रियाओं में सक्रिय होता है?

  • बायोटिन (Biotin) 

  • राइबोफ्लेविन (Riboflavin)

  • थायमीन (Thiamine) 

  • फोलेट (Folate) 

Question 9:

Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है।

(16, 64, 320)

  • (10, 40, 200)

  • (15, 60, 310)

  • (25, 75, 125)

  • (15, 45, 180)

Question 10:

Select the option figure that will replace the question mark (?) in the figure given below to complete the pattern.

उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए, जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई आकृति में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।

BIHAR SSC (30 June 2024) 5

  • a

  • b

  • c

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.