BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

_______ is the ability of a single cell to produce a fertile, adult organism.

_______ एक एकल कोशिका की एक उर्वर, वयस्क जीव पैदा करने की क्षमता है। 

  • टोटिपोटेंसी Totipotency

  • क्लोनिंग Cloning

  • उत्परिवर्तन Mutation

  • प्लुरिपोटेंसी Pluripotency

Question 2:

Which of the following best describes the process of calorimetry?

निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मामिति (calorimetry) की प्रक्रिया का सबसे अच्छा वर्णन करता है? 

  • स्थानांतरित ऊष्मीय ऊर्जा की मात्रा का मापन Measurement of the amount of thermal energy transferred

  • संपीड़न सामर्थ्य की मात्रा का मापन Measurement of the amount of compressive strength

  • विद्युत की मात्रा का मापन Measurement of the amount of electricity

  • बल की मात्रा का मापन Measurement of the amount of force

Question 3:

Which of the following statements is not correct regarding Rutherford’s atomic model?

रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में काफ़ी ज़्यादा होता है। The size of the nucleus is much larger than the size of the atom.

  • इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार मार्ग में चक्कर लगाते हैं। Electrons revolve around the nucleus in a circular path.

  • परमाणु का केंद्र धनावेशित होता है जिसे नाभिक कहा जाता है। The centre of the atom is positively charged and is called the nucleus.

  • एक परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान नाभिक में होता है । Almost the entire mass of an atom is in the nucleus.

Question 4:

Which soil is mainly found in the districts of Muzaffarpur, Darbhanga and Champaran?

मुजफ्फरपुर, दरभंगा और चंपारण जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पाई जाती है?

  • नवीन जलोढ़ / New Alluvium

  • पुरानी जलोढ़ / Old Alluvium

  • लाल मृदा / Red Soil

  • काली मृदा / Black Soil

Question 5:

To which country did India recently supply BrahMos supersonic cruise missile?

हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को की ?

  • इजराइल / Israel

  • फिलीपींस / Philippines

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • विएतनाम / Vietnam

Question 6:

Which of the following is the first port in India to become a public company?

निम्न में से कौन सार्वजनिक कंपनी बनने वाला भारत का पहला बंदरगाह है?

  • एन्नोर / Ennore

  • मैंगलोर / Mangalore

  • कांडला / Kandla

  • मोरमुगाँव / Mormugao

Question 7:

Good Governance Day is observed every year on which of the following dates in India?

भारत में हर साल निम्नलिखित में से किस तारीख को सुशासन दिवस मनाया जाता है?

  • 4 अक्टूबर / 4 October

  • 5 जुलाई / 5 July

  • 12 सितंबर /12 September

  • 25 दिसंबर / 25 December

Question 8:

What is the SI unit of lens power?

लेंस की शक्ति की SI इकाई क्या है। 

  •  डायोप्टर Diopter

  •  मायोपिक myopic

  • प्रेसबायोपिक Presbyopic

  • हाइपरमेट्रोपिक hypermetropic

Question 9:

Which of the following titles was not held by poet Harishena?

निम्नलिखित में से कौन सा पद कवि हरिषेण के पास नहीं था?

  • कुमारामात्य / Kumaramatya

  • संधि – विग्रहिक / Sandhi – Vigrahika

  • नगर श्रेष्ठी / Nagar Shresthi

  • महादंडनायक / Mahadandanayaka

Question 10:

Mannu and Pinky leave home for the market. Both  first travel 500 m in the east direction and then turn right and reach the laundry after walking 200 m. In which direction is the laundry located from their house?

मन्नू और पिंकी घर से बाजार के लिए निकलते है। दोनों  पहले पूर्व दिशा में 500 मीटर की यात्रा करते हैं और 14 फिर दाहिने मुड़कर 200 मीटर चलने के बाद लांड्री पर पहुँचते हैं। उनके घर से किस दिशा में लांड्री स्थित है ?

  • दक्षिण-पश्चिम South-west

  • उत्तर-पश्चिम North-west

  • दक्षिण-पूर्व South-east

  • पूर्व-पश्चिम East-west

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.