BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is incorrectly matched?

निम्नलिखित में से कौन सा गलत मिलान है?

  • किया गया कार्य- जूल Work done - Joule

  • बल - न्यूटन Force - Newton

  • दाब - पास्कल Pressure - Pascal

  • आयतन - मीटर Volume - Metre

Question 2:

Which of the following statements is not correct regarding Rutherford’s atomic model?

रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • एक परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान नाभिक में होता है । Almost the entire mass of an atom is in the nucleus.

  • परमाणु का केंद्र धनावेशित होता है जिसे नाभिक कहा जाता है। The centre of the atom is positively charged and is called the nucleus.

  • नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में काफ़ी ज़्यादा होता है। The size of the nucleus is much larger than the size of the atom.

  • इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार मार्ग में चक्कर लगाते हैं। Electrons revolve around the nucleus in a circular path.

Question 3:

Which of the following are metalloids?

निम्नलिखित में से कौन-से उपधातु हैं?

  • ऐलुमिनियम, मर्करी, कॉपर aluminium, mercury, copper

  • बोरॉन, मर्करी, आयरन Boron, mercury, iron

  • बोरॉन, ऑक्सीजन, ऐलुमीनियम Boron, oxygen, aluminium

  • बोरान, सिलिकॉन, ऐन्टिमनी Boron, silicon, antimony

Question 4:

The reaction between an acid and a base is called ______.

किसी अम्ल और किसी क्षारक के बीच होने वाली अभिक्रिया ______ कहलाती है। 

  • उप-परिवर्तन अभिक्रिया (Sub-alteration reaction) 

  • संघनन अभिक्रिया (Condensation reaction) 

  • ऑक्सीकरण अभिक्रिया (Oxidation reaction) 

  • उदासीनीकरण अभिक्रिया (Neutralisation reaction) 

Question 5:

Which of the following is a hard, porous and black substance and is almost pure form of carbon?

निम्नलिखित में से कौन-सा कठोर, सरंध्र और काला पदार्थ है और कार्बन का लगभग शुद्ध रूप है? 

  • बिटुमिनस bituminous

  • कोयला गैस Coal gas

  • कोल तार Coal tar

  • कोक Coke

Question 6: Bihar Ssc (30 June 2024) 1

  • 1 - मेथिल - 1- प्रोपिलसाइक्लोहेक्सेन 1-Methyl-1-propylcyclohexane

  • 1-मेथिल-2-प्रोपिलसाइक्लोहेक्सेन 1-Methyl-2-propylcyclohexane

  • 1 - मेथिल - 4 - प्रोपिलसाइक्लोहेक्सेन 1-Methyl-4-propylcyclohexane

  • 1 - मेथिल - 3 - प्रोपिलसाइक्लोहेक्सेन 1-Methyl-3-propylcyclohexane

Question 7:

Which of the following elements is a member of the actinide series?

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक्टिनाइड श्रेणी का सदस्य है? 

  • मैग्नीशियम (Magnesium)

  • ल्यूटीशियम (Lutetium) 

  • लैंथेनम (Lanthanum) 

  • थोरियम (Thorium) 

Question 8:

Who described in 1662 that when a gas is pumped into a closed vessel, it will compress to settle in the vessel, but the pressure exerted by the gas on the vessel will increase?

1662 में किसने वर्णित किया कि जब किसी गैस को एक बंद पात्र में पंप किया जाता है, तो वह उस पात्र में व्यवस्थित होने के लिए संकुचित हो जाएगी, परंतु पात्र पर गैस द्वारा डाला गया दाब बढ़ जाएगा? 

  • रॉबर्ट बॉयल Robert Boyle

  • एमेडियो आवोगाद्रो Amedeo Avogadro

  • जैक्स चार्ल्स Jacques Charles

  • जोसेफ गे लुसाक Joseph Gay Lussac

Question 9:

Which of the following elements has variable valency?

निम्नलिखित में से किस तत्त्व की परिवर्ती संयोजकता होती है? 

  • मैगनीशियम Magnesium

  • आयरन Iron

  • सल्फर Sulphur

  • सोडियम Sodium

Question 10:

Which of the following statements about mixtures is not correct?

मिश्रण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • कोलाइड एक विषमांगी मिश्रण है, जिसके कणों का आकार बड़ा होता है। Colloid is a heterogeneous mixture whose particles are large in size.

  • विलयन के बड़े अवयव को विलायक कहते हैं। The larger component of a solution is called the solvent.

  • विलयन के छोटे अवयव को विलेय कहते हैं। The smaller component of a solution is called the solute.

  • विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण है। A solution is a homogeneous mixture of two or more substances.

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675