BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
The reaction between an acid and a base is called ______.
किसी अम्ल और किसी क्षारक के बीच होने वाली अभिक्रिया ______ कहलाती है।
Question 2:
Which of the following is a mountain pass located between India and China?
निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच स्थित एक पहाड़ी दर्रा है?
Question 3:
Which of the following facts is not related to PC Mahalanobis, who contributed to the formulation of the five-year plans of India?
निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य पीसी महालनोबिस से संबंधित नहीं है, जिन्होंने भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में योगदान दिया था?
Question 4:
The river Ganga passes through how many districts of Bihar?
गंगा नदी बिहार के कितने जिलों से होकर गुजरती है?
Question 5:
Five friends Bhumika, Rashi, Shweta, Vibha and Arunima are sitting in a row facing east. Bhumika is sitting between Vibha and Shweta. Rashi is sitting second to the left of Shweta. Which girl is sitting at the south end?
पाँच सहेलियाँ भूमिका, राशि, श्वेता, विभा और अरुणिमा पूर्व दिशा की ओर अभिमुख होकर एक पंक्ति में बैठी हैं। भूमिका, विभा और श्वेता के बीच में बैठी है। राशि, श्वेता के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। दक्षिण छोर पर कौन सी लड़की बैठी है ?
Question 6:
Which of the following is incorrectly matched?
निम्नलिखित में से कौन सा गलत मिलान है?
Question 7:
_______ is the ability of a single cell to produce a fertile, adult organism.
_______ एक एकल कोशिका की एक उर्वर, वयस्क जीव पैदा करने की क्षमता है।
Question 8:
Where is the headquarters of International Hockey Federation (FIH) located?
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Question 9:
18 workers can finish one-third of a work in 27 days. How many workers can finish the whole work in 9 days?
18 मजदूर एक कार्य के एक-तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 10:
Which state in India celebrates Sundareshwar Festival?
भारत में कौन सा राज्य सुंदरेश्वर महोत्सव मनाता है?