BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following cells are found in the liver of mammals?

स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिकाएं पाई जाती हैं? 

  • कुफ़्फ़र कोशिकाएं Kupffer cells

  • पुर्किंजे कोशिकाएं Purkinje cells

  • माइक्रोग्लियल कोशिकाएं Microglial cells

  • संवेदी कोशिकाएं Sensory cells

Question 2:

The blue-green alga Anabaena lives in the leaves of the freshwater fern Azolla and forms which of the following relationships?

नीला हरा शैवाल एनाबिना ( Anabaena) मीठे पानी के फर्न अजोला (Azolla) की पत्तियों में रहता है, जो निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध बनाता है? 

  • सहजीवी Symbiotic

  • स्वपोषी Autotroph

  • परजीवी Parasitic

  • मृतपोषी Saprotroph

Question 3:

Statements: / कथन :

सभी फूल, सुंदर हैं। / All flowers are beautiful.

वैदेही, सुंदर है। / Vaidehi is beautiful.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. वैदेही एक फूल है। / Vaidehi is a flower.

II. कुछ सुंदर, फूल हैं। / Some beautiful are flowers.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता Only conclusion II follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं । Both conclusions follow.

  • या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है । Either conclusion I or II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

Question 4:

When the time shown on the clock is 5:49 in the evening, what will be the value of the small angle between the hour hand and the minute hand?

जब घड़ी में शाम के 5:49 का समय हो रहा हो तो घंटे और मिनट की सुई के बीच बने छोटे कोण का मान क्या होगा ?

  • 120.5°

  • 120°

  • 119°

  • 119.5°

Question 5:

From the following options, select the word which cannot be formed using the letters of the given words.

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्दों के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

MONOPOLISTIC

  • MONO

  • LOOP

  • LIST

  • HOLISTIC

Question 6:

When a stone is thrown upwards, what type of energy transformation will take place?

जब एक पत्थर ऊपर की ओर फेंका जाता है तो किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होगा? 

  • यांत्रिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदल जाएगी Mechanical energy will be converted into kinetic energy

  • गतिज ऊर्जा गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा में बदल जाएगी Kinetic energy will be converted into gravitational potential energy

  • स्थितिज ऊर्जा गुरुत्वीय ऊर्जा में बदल जाएगी Potential energy will be converted into gravitational energy

  • गतिज ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में बदल जाएगी Kinetic energy will be converted into mechanical energy

Question 7:

What is the probability that the month of December has 5 Sundays?

क्या प्रायिकता है कि दिसंबर के महीने में 5 रविवार हो ?

  • 1

  • 3/7

  • 1/4

  • 2/7

Question 8:

Which of the following option figures is the exact mirror image of the given figure when the mirror is placed at right side?

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प चित्र दिए गए चित्र का सटीक दर्पण प्रतिबिम्ब है जब दर्पण को दायें ओर रखा जाता है?

BIHAR SSC (30 June 2024) 5

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 9:

'IPL' is related to 'cricket' in the same way as 'Wimbledon' is related to '____'.

'IPL' का जो संबंध 'क्रिकेट' से है, वही संबंध 'विंबलडन' का ' ___ से है।

  • बेडमिंटन Badminton

  • हॉकी Hockey

  • फुटबॉल Football

  • टेनिसTennis

Question 10:

Choose the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.

उस विकल्प को चुनिए जो पाँचवे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।

RK46 : TJ51 :: PJ129 : RI134 :: SR53 : ?

  • VS58

  • UQ58

  • VQ58

  • VR58     

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.