BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

To which country did India recently supply BrahMos supersonic cruise missile?

हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को की ?

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • इजराइल / Israel

  • फिलीपींस / Philippines

  • विएतनाम / Vietnam

Question 2:

Which of the following option figures is the exact mirror image of the given figure when the mirror is placed at right side?

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प चित्र दिए गए चित्र का सटीक दर्पण प्रतिबिम्ब है जब दर्पण को दायें ओर रखा जाता है?

BIHAR SSC (30 June 2024) 1

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 3:

If a mirror is placed on the XY line, what will be the correct mirror image of the figure given below.

यदि एक दर्पण को XY रेखा पर रखा जाता है, तो नीचे दी गई आकृति की सही दर्पण छवि क्या होगी।

BIHAR SSC (30 June 2024) 2

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 4:

If − is interchanged with ÷ and + is interchanged with ×, then which of the following equations will be correct?

यदि - को के ÷ साथ परस्पर बदली किया जाता है और + को × के साथ परस्पर बदली किया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही होगा?

  • 32 ÷ 21 + 9 – 184 × 8 = 198

  • 32 + 21 – 9 × 184 ÷ 8 = 198

  • 32 × 21 + 9 ÷ 184 – 8 = 198

  • 21 + 21 × 9 – 184 – 8 = 198

Question 5:

Choose the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.

उस विकल्प को चुनिए जो पाँचवे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।

RK46 : TJ51 :: PJ129 : RI134 :: SR53 : ?

  • VR58     

  • VQ58

  • VS58

  • UQ58

Question 6:

Gunaranjan started walking from his house towards north, then he turned right and walked some distance and reached the post office. From there he turned left and walked some distance and reached the supermarket and finally he turned right and reached the office. In which direction was he facing at the end?

गुणरंजन ने अपने घर से उत्तर दिशा की ओर चलना आरंभ किया, फिर वह दाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर पोस्ट ऑफिस पहुंच गया। वहां से वह बाईं ओर मुड़ा और कुछ दूर चल कर सुपरमार्केट पहुंच गया तथा अंत में वह दाईं और मुड़ा और ऑफिस पहुंच गया। वह अंत मे किस दिशा की ओर अभिमुख था ?

  • दक्षिण / South

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

Question 7:

What is the primary objective of 'e- Jagruti Portal'?

ई - जागृति पोर्टल' का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

  • सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना / Providing information on government schemes

  • उपभोक्ता विवाद निवारण को सुविधाजनक बनाना / Facilitating consumer dispute redressal

  • बाजार के स्वास्थ्य की निगरानी करना / Monitoring the health of the market

  • निवेश के लिए सुझाव देना / Providing suggestions for investment

Question 8:

Which of the following titles was not held by poet Harishena?

निम्नलिखित में से कौन सा पद कवि हरिषेण के पास नहीं था?

  • महादंडनायक / Mahadandanayaka

  • कुमारामात्य / Kumaramatya

  • संधि – विग्रहिक / Sandhi – Vigrahika

  • नगर श्रेष्ठी / Nagar Shresthi

Question 9:

Which of the following statements is not correct regarding Rutherford’s atomic model?

रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • एक परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान नाभिक में होता है । Almost the entire mass of an atom is in the nucleus.

  • परमाणु का केंद्र धनावेशित होता है जिसे नाभिक कहा जाता है। The centre of the atom is positively charged and is called the nucleus.

  • इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार मार्ग में चक्कर लगाते हैं। Electrons revolve around the nucleus in a circular path.

  • नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में काफ़ी ज़्यादा होता है। The size of the nucleus is much larger than the size of the atom.

Question 10:

What is the measure of force that rotates an object about an axis called?

किसी वस्तु को किसी अक्ष के परितः घुमाने वाले बल के माप को क्या कहा जाता है? 

  • अभिकेंद्र बल Centripetal force

  • शक्ति Power

  • बलाघूर्ण Torque

  • जड़त्व आघूर्ण Moment of inertia

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.