Four letter-clusters are given below, out of which three are alike in some way while one letter-cluster is mismatched. Select that mismatched letter-cluster.
नीचे चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, इसमें से तीन किसी प्रकार संगत हैं जबकि एक अक्षर-समूह असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।
MPL
CGF
QTP
DGC
Question 2:
Choose the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.
उस विकल्प को चुनिए जो पाँचवे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।
RK46 : TJ51 :: PJ129 : RI134 :: SR53 : ?
VR58
VQ58
VS58
UQ58
Question 3:
Mr. Panwar has 6 friends to invite. In how many ways can he send invitation cards to them if he has servants to carry the cards?
श्रीमान पंवार को अपने 6 मित्रों को . आमंत्रित करना है। वह कितने तरीकों से उन मित्रों को निमंत्रण पत्र भेज सकता है, अगर उसके पास निमंत्रण पत्र भेजने के लिए 4 नौकर हैं?
4096
2048
1024
3072
प्रत्येक मित्र को 4 में से 1 नौकर भेजकर 4 तरीकों से निमंत्रण दिया जा सकता है।
.:. अभीष्ट तरीके
= 4 × 4 × 4 × 4 × 4 × 4 = 4096
Question 4:
What is the probability that the month of December has 5 Sundays?
क्या प्रायिकता है कि दिसंबर के महीने में 5 रविवार हो ?
1/4
3/7
1
2/7
Question 5:
Which of the following planets is also called the "morning star"?
निम्नलिखित में से किस ग्रह को "भोर का तारा (morning star) " भी कहा जाता है?
नेपच्यून Neptune
शुक्र Venus
पृथ्वी Earth
बृहस्पति Jupiter
शुक्र । यह सूर्य के सबसे निकट दूसरा ग्रह है। इसे पृथ्वी की जुड़वां बहन भी कहा जाता है क्योंकि यह आकार और घनत्व में पृथ्वी के समान है। इसे भोर और साँझ का तारा भी कहा जाता है। यह पूर्व से पश्चिम अर्थात दक्षिणावर्त दिशा में घूमता है। इसका अपना कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है।
Question 6:
Which of the following is a mountain pass located between India and China?
निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच स्थित एक पहाड़ी दर्रा है?
पंगसौ दर्रा Pangsau Pass
ज़ोजिला दर्रा Zojila Pass
काराकोरम दर्रा Karakoram Pass
खैबर दर्रा Khyber Pass
काराकोरम दर्रा । खैबर दर्रा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित एक पहाड़ी दर्रा है। पंगसौ दर्रा भारत-म्यांमार सीमा पर पटकाई पहाड़ियों के शिखर पर स्थित है। जोजिला दर्रा लद्दाख को श्रीनगर और शेष भारत से जोडने वाली रणनीतिक कड़ी है।
Question 7:
What is the other name of Bharatapuzha, the longest river of Kerala, which flows from the west and falls into the Arabian Sea?
केरल की सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती हुई अरब सागर में गिरती है?
पोन्नानी (Ponnani)
अयिरूर (Ayiroor)
इत्तिक्कारा (Ittikkara)
कल्लई (Kallayi)
पोन्नानी। पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ (केरल) : पेरियार नदी, पंबा, चालियार, चलाकुडी, कडालुंडी, अचनकोइल, कल्लादा, मुवत्तुपुझा, वलपट्टनम आदि ।
Question 8:
Which of the following states has the largest reserves of hematite ore in India?
भारत में हेमेटाइट अयस्क का सबसे बड़ा भंडार निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
ओडिशा Odisha
महाराष्ट्र Maharashtra
राजस्थान Rajasthan
तमिलनाडु Tamil Nadu
ओडिशा । इसके बाद झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गोवा में प्रमुख भंडार हैं। लौह अयस्क हेमेटाइट (Fe2O3) → लाल होते हैं; मैग्नेटाइट (Fe3O4) → काला; लिमोनाइट (2Fe2O3.3H2O)- भूरा; और साइडराइट (FeCO3) → हल्का भूरा।
Question 9:
Which type of vegetation is found in Meghalaya plateau, Sahyadris and central and southern islands of Nicobar group?
मेघालय के पठार, सह्याद्री और निकोबार समूह के मध्य और दक्षिणी द्वीपों में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है?
शुष्क उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनस्पति Dry tropical deciduous vegetation
शुष्क उष्णकटिबंधीय काँटेदार वनस्पति Dry tropical thorny vegetation
अल्पाइन वनस्पति Alpine vegetation
नम उष्णकटिबंधीय अर्ध-सदाबहार वनस्पति Moist tropical semi-evergreen vegetation
नम उष्णकटिबंधीय अर्ध सदाबहार वनस्पति उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वनों और उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों के बीच संक्रमणकालीन वन हैं। उदाहरण - लॉरेल, शीशम, मेसुआ, सफेद देवदार। उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनस्पति - राजस्थान, पश्चिमी घाट और पश्चिम बंगाल को छोड़कर हिमालय की तलहटी से कन्याकुमारी तक फैली एक अनियमित चौड़ी पट्टी में पाई जाती है। उदाहरण - सागौन, बांस । उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी पंजाब, पश्चिमी हरियाणा, कच्छ और सौराष्ट्र के पड़ोसी भागों में पाए जाते हैं। उदाहरण बबूल, नीम, नागफनी (cactii) आदि।
Question 10:
Where do the 'Bay of Bengal branch' and 'Arabian Sea branch' of Indian monsoon merge?
भारतीय मानसून की 'बंगाल की खाड़ी की शाखा' और 'अरब सागर शाखा का विलय कहाँ पर होता है?
गंगा के मैदान के उत्तर-पश्चिमी भाग North-western parts of Gangetic plain
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भाग Southern Peninsular part
कोरोमंडल तट Coromandel coast
दक्कन के पठार के उत्तर North of Deccan plateau
गंगा के मैदानों का उत्तर पश्चिमी भाग (पंजाब और निकटवर्ती हिमालय) । दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतु - जून से मध्य सितम्बर तक । इसे शुष्क- आर्द्र ऋतु के रूप में भी जाना जाता है। पश्चिमी घाट के वृष्टिछाया क्षेत्र तमिलनाडु में दक्षिण-पश्चिम मानसून से बहुत कम वर्षा होती है। उत्तर-पूर्वी मानसूनः (अक्टूबर से दिसंबर) कोरोमंडल और रायलसीमा में अधिकांश वर्षा होती है।