BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which two numbers and which two signs should be interchanged in the following equation to make it correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में और किन दो चिह्नों को आपस में बदल दिया जाना चाहिए?

7 × 14 ÷ 6 + 12 + 6 = 30

  • 7 और 6, = और +

  • 7 और 14, × और ÷

  • 7 और 14, × और +

  • 7 और 6, ÷ और +

Question 2:

Millions of years ago the Indian subcontinent was separated from the mainland by which great sea?

लाखों वर्ष पहले भारतीय उपमहाद्वीप मुख्य भूमि से किस विशाल समुद्र द्वारा अलग किया गया था ?

  • टेथिस / Tethys

  • टाइफोन / Typhon

  • प्रोमेथस / Prometheus

  • एजीना / Aegina

Question 3:

Two different positions of the same dice are shown here. Select the letter that will be on the face opposite to the face showing 'C'.

यहाँ एक ही पासे की दो विभिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। उस अक्षर का चयन करें, जो 'C' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।

BIHAR SSC (30 June 2024) 1

  • B

  • E

  • F

  • A

Question 4:

'IPL' is related to 'cricket' in the same way as 'Wimbledon' is related to '____'.

'IPL' का जो संबंध 'क्रिकेट' से है, वही संबंध 'विंबलडन' का ' ___ से है।

  • हॉकी Hockey

  • बेडमिंटन Badminton

  • फुटबॉल Football

  • टेनिसTennis

Question 5:

In the recent World University Rankings 2024, which is the highest ranked university of India?

हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय कौनस ?

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय / Banaras Hindu University

  • आईआईएम अहमदाबाद / IIM Ahmedabad

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय / Aligarh Muslim University

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय / Jawaharlal Nehru University

Question 6:

Commonwealth Games 2018 were held at which of the following places?

राष्ट्रमंडल खेल 2018 निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किए गए थे?

  • एडिनबर्ग / Edinburgh

  • विक्टोरिया / Victoria

  • गोल्ड कोस्ट / Gold Coast

  • क्वालालंपुर / Kualalampur

Question 7: BIHAR SSC (30 June 2024) 3

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 8:

Where is the headquarters of International Hockey Federation (FIH) located?

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • नेपाल / Nepal

  • स्विट्जरलैंड / Switzerland

  • भूटान / Bhutan

  • ऑस्ट्रेलिया / Australia

Question 9:

Which of the following diseases is not hereditary?

निम्नलिखित में से कौन - सी बीमारी आनुवंशिक नहीं होती है? 

  • मांसपेशीय दुर्विकास Muscular dystrophy

  • डाउन सिंड्रोम Down syndrome

  • मलेरिया Malaria

  • पुटीय तंतुशोथ Cystic fibrosis

Question 10:

When the time shown on the clock is 5:49 in the evening, what will be the value of the small angle between the hour hand and the minute hand?

जब घड़ी में शाम के 5:49 का समय हो रहा हो तो घंटे और मिनट की सुई के बीच बने छोटे कोण का मान क्या होगा ?

  • 119.5°

  • 120.5°

  • 119°

  • 120°

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.