BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

What is the other name of Bharatapuzha, the longest river of Kerala, which flows from the west and falls into the Arabian Sea?

केरल की सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती हुई अरब सागर में गिरती है? 

  • कल्लई (Kallayi) 

  • अयिरूर (Ayiroor)

  • पोन्नानी (Ponnani)

  • इत्तिक्कारा (Ittikkara) 

Question 2:

In a certain code language 'PLAIN' is written as 'NJYGL'. What is the code for 'MUG' in the same code language?

एक निश्चित कोड भाषा में 'PLAIN' को 'NJYGL' के रूप में लिया जाता है। उसी कोड भाषा में 'MUG' के लिए कोड क्या है?

  • LTF

  • JPF

  • KSE

  • JPE

Question 3:

Which of the following is not a tribal group traditionally living in the Andaman and Nicobar Islands?

निम्नलिखित में से कौन सा पारंपरिक रूप से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रहने वाला आदिवासी समूह नहीं है?

  • जरावा / Jarawa

  • मुंडा / Munda

  • ओन्गे / Onge

  • सेंटीनलीज / Sentinelese

Question 4:

The simple interest on a sum of Rs 50,000 at the end of two years is Rs 4,000. What will be the compound interest on the same sum at the same rate of interest for the same period?

50,000 रुपये की एक राशि पर दो वर्ष के अंत में साधारण ब्याज 4,000 रुपये प्राप्त होता है। उसी राशि पर समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?

  • 8,000 रुपये

  • 4,040 रुपये

  • 4,008 रुपये

  • 4,080 रुपये

Question 5:

Which day will be on 31 March 2020?

31 मार्च 2020 को कौन सा दिन होगा?

  • रविवार Sunday

  • मंगलवार Tuesday

  • शनिवार Saturday

  • सोमवार Monday

Question 6:

Seven persons A, B, C, D, E, F and G are sitting in a straight row facing north. A is seated second from the left. Only two persons are seated between A and C. Only three persons are seated between D and F, and D is immediate next to A. B is immediate next to D, and E is not immediate next to C. Who is seated at the extreme right end?

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है। A बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और C के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। D और F के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे है, और D, A के ठीक बगल में है । B, D के ठीक बगल में है, और E, C के ठीक बगल में नहीं है अंतिम दाएं सिरे पर कौन बैठा है?

  • G

  • E

  • D

  • F

Question 7:

Which of the following is incorrectly matched?

निम्नलिखित में से कौन सा गलत मिलान है?

  • दाब - पास्कल Pressure - Pascal

  • बल - न्यूटन Force - Newton

  • आयतन - मीटर Volume - Metre

  • किया गया कार्य- जूल Work done - Joule

Question 8:

Which state in India celebrates Sundareshwar Festival?

भारत में कौन सा राज्य सुंदरेश्वर महोत्सव मनाता है?

  • गोवा / Goa

  • केरल / Kerala

  • हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Question 9:

Which type of vegetation is found in Meghalaya plateau, Sahyadris and central and southern islands of Nicobar group?

मेघालय के पठार, सह्याद्री और निकोबार समूह के मध्य और दक्षिणी द्वीपों में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है? 

  • नम उष्णकटिबंधीय अर्ध-सदाबहार वनस्पति Moist tropical semi-evergreen vegetation

  • शुष्क उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनस्पति Dry tropical deciduous vegetation

  • अल्पाइन वनस्पति Alpine vegetation

  • शुष्क उष्णकटिबंधीय काँटेदार वनस्पति Dry tropical thorny vegetation

Question 10:

When is Bihar Day celebrated?

बिहार दिवस कब मनाया जाता है?

  • 22 दिसम्बर को / 22 December

  • 22 जून को / 22 June

  • 22 अप्रैल को / 22 April

  • 22 मार्च को / 22 March

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.