BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

According to Invest India recently, by which year India's e- commerce market will be the third largest in the world ?

हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार, भारत का ई-कॉमर्स बाज़ार किस वर्ष तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार होगा ?

  • 2035

  • 2030

  • 2028

  • 2025

Question 2:

Good Governance Day is observed every year on which of the following dates in India?

भारत में हर साल निम्नलिखित में से किस तारीख को सुशासन दिवस मनाया जाता है?

  • 5 जुलाई / 5 July

  • 12 सितंबर /12 September

  • 25 दिसंबर / 25 December

  • 4 अक्टूबर / 4 October

Question 3:

What is the primary objective of 'e- Jagruti Portal'?

ई - जागृति पोर्टल' का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

  • निवेश के लिए सुझाव देना / Providing suggestions for investment

  • बाजार के स्वास्थ्य की निगरानी करना / Monitoring the health of the market

  • उपभोक्ता विवाद निवारण को सुविधाजनक बनाना / Facilitating consumer dispute redressal

  • सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना / Providing information on government schemes

Question 4:

Which of the following statements about sound is not correct?

ध्वनि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • अप्रिय ध्वनियाँ शोर कहलाती हैं। Unpleasant sounds are called noise.

  • आवृत्ति को हर्ट्ज (Hz) में व्यक्त करते हैं। Frequency is expressed in Hertz (Hz).

  • मानव वाक् तंतुओं के कंपन द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते हैं। Humans produce sound by vibration of vocal cords.

  • ध्वनि निर्वात में संचारित हो सकती है। Sound can be transmitted in vacuum.

Question 5:

A, B and C can finish a piece of work in 16, 24 and 32 days respectively. They start the work together, but C leaves the work after 4 days and A leaves 6 days before the completion of the work. In how many days will the work be completed?

A, B और C किसी कार्य को क्रमश: 16, 24 और 32 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ कार्य शुरू करते हैं, लेकिन C, 4 दिन बाद कार्य छोड़ देता है और A कार्य पूरा होने से 6 दिन पहले कार्य छोड़ देता है। कितने दिन में कार्य पूरा होगा ?

  • 9 दिन

  • 12 दिन

  • 15 दिन

  • 14 दिन

Question 6:

Which one of the following statements is not correct with reference to the election of the President of India?

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के अनुसार होता है। / The election is held on the principle of proportional representation.

  • वह निर्वाचित MLAs और MPs द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है। / He is indirectly elected by the elected MLAs and MPs.

  • राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष की अवधि के लिए किया जाता है । / The President is elected for a term of five years.

  • राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में सभी शंकाओं और विवादों की जांच और निर्णय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों द्वारा किया जा सकता है। / All doubts and disputes regarding the election of the President can be examined and decided by both the Supreme Court and the High Courts.

Question 7:

Protecting public property and abjuring violence is a _________ in the Indian constitution.

सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा को त्यागना भारतीय संविधान में एक _________ है

  • मौलिक कर्तव्य / Fundamental duties

  • सामाजिक नैतिकता / Social morality

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

  • राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles of State Policy

Question 8:

___________ is defined as the study of the behaviour of individual decision-making units, such as consumers, owners of resources and firms.

___________ को व्यक्तिगत निर्णयन की इकाइयों, जैसे कि उपभोक्ता, संसाधनों के स्वामी तथा फर्मों के व्यवहार के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जाता है।

  • बृहत् अर्थशास्त्र / Macroeconomics

  • सूक्ष्म अर्थशास्त्र / Microeconomics

  • अर्थमिति / Econometrics

  • स्वास्थ्य अर्थशास्त्र / Health economics

Question 9:

Which of the following is not a tribal group traditionally living in the Andaman and Nicobar Islands?

निम्नलिखित में से कौन सा पारंपरिक रूप से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रहने वाला आदिवासी समूह नहीं है?

  • ओन्गे / Onge

  • मुंडा / Munda

  • सेंटीनलीज / Sentinelese

  • जरावा / Jarawa

Question 10:

Which of the following statements about mixtures is not correct?

मिश्रण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • कोलाइड एक विषमांगी मिश्रण है, जिसके कणों का आकार बड़ा होता है। Colloid is a heterogeneous mixture whose particles are large in size.

  • विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण है। A solution is a homogeneous mixture of two or more substances.

  • विलयन के छोटे अवयव को विलेय कहते हैं। The smaller component of a solution is called the solute.

  • विलयन के बड़े अवयव को विलायक कहते हैं। The larger component of a solution is called the solvent.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.