BIHAR SSC (30 June 2024)
Question 1:
In which of the following cases the Supreme Court of India has propounded the doctrine of 'basic structure' of the constitution?
निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की 'मूल संरचना' के सिद्धांत को प्रतिपादित किया है?
Question 2:
A wall, whose height is six times its width and length is half its height, has a volume of 23958 cm3. Find the width of the wall.
एक दीवार, जिसकी ऊंचाई उसकी चौड़ाई के छः गुने और लंबाई उसके ऊंचाई के आधे के बराबर है, का आयतन 23958 सेमी.3 है। दीवार की चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
Question 3:
From the following options, select the word which cannot be formed using the letters of the given words.
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्दों के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
MONOPOLISTIC
Question 4:
According to the 2011 census, which of the following Union Territories has the lowest literacy rate?
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से किस केंद्र शासित प्रदेश की साक्षरता दर सबसे कम है?
Question 5:
Which soil is mainly found in the districts of Muzaffarpur, Darbhanga and Champaran?
मुजफ्फरपुर, दरभंगा और चंपारण जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पाई जाती है?
Question 6:
'Six Machine: I Don't Like Cricket I Love It' is a book written by ______.
'सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक क्रिकेट आई लव इट' ______ के द्वारा लिखी गई पुस्तक है।
Question 7:
Good Governance Day is observed every year on which of the following dates in India?
भारत में हर साल निम्नलिखित में से किस तारीख को सुशासन दिवस मनाया जाता है?
Question 8:
Who described in 1662 that when a gas is pumped into a closed vessel, it will compress to settle in the vessel, but the pressure exerted by the gas on the vessel will increase?
1662 में किसने वर्णित किया कि जब किसी गैस को एक बंद पात्र में पंप किया जाता है, तो वह उस पात्र में व्यवस्थित होने के लिए संकुचित हो जाएगी, परंतु पात्र पर गैस द्वारा डाला गया दाब बढ़ जाएगा?
Question 9:
Mr. Panwar has 6 friends to invite. In how many ways can he send invitation cards to them if he has servants to carry the cards?
श्रीमान पंवार को अपने 6 मित्रों को . आमंत्रित करना है। वह कितने तरीकों से उन मित्रों को निमंत्रण पत्र भेज सकता है, अगर उसके पास निमंत्रण पत्र भेजने के लिए 4 नौकर हैं?
Question 10:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
24, ? 52, 312, 320