BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Introducing a lady, Raman said, “She is the wife of my father's father-in-law”. How is that lady related to Raman?

एक महिला का परिचय देते हुए, रमन ने कहा, “ये मेरे पिताजी के ससुर की पत्नी हैं"। उस महिला का रमन से क्या संबंध है?

  • दादी  Grandmother

  • मौसी Aunt

  • नानी  Grandmother

  • सास  Mother-in-law

Question 2:

Select the correct nature of relationship between the two statements A and B without considering any other information beyond the given information.

दी गई जानकारी के परे किसी भी अन्य जानकारी पर विचार न करते हुए दो कथनों A और B के बीच के संबंध की सही प्रकृति का चयन कीजिए।

Statements: / कथन:

A. The production of mangoes has decreased by half as compared to last year.

A. पिछले वर्ष की तुलना में आम के उत्पादन में आधे की कमी हुई है।

B. The prices of mangoes have increased in the market.

B. बाजार में आम की कीमतों की वृद्धि हुई है।

  • कथन A और B दोनों ही स्वतंत्र कारण हैं। Both the statements A and B are independent causes.

  • कथन A कारण है और कथन B इसका प्रभाव है। Statement A is the cause and statement B is its effect.

  • कथन B कारण है और कथन A इसका प्रभाव है। Statement B is the cause and statement A is its effect.

  • कथन A और B दोनों ही स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं। / Both the statements A and B are effects of independent causes.

Question 3:

Amarkantak plateau of Chhattisgarh has abundant reserves of which of the following minerals?

छत्तीसगढ़ के अमरकंटक पठार में निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रचुर भंडार है?

  • लौह अयस्क / Iron Ore

  • बॉक्साइट / Bauxite

  • कोयला / Coal

  • मीका / Mica

Question 4:

Which type of vegetation is found in Meghalaya plateau, Sahyadris and central and southern islands of Nicobar group?

मेघालय के पठार, सह्याद्री और निकोबार समूह के मध्य और दक्षिणी द्वीपों में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है? 

  • शुष्क उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनस्पति Dry tropical deciduous vegetation

  • नम उष्णकटिबंधीय अर्ध-सदाबहार वनस्पति Moist tropical semi-evergreen vegetation

  • अल्पाइन वनस्पति Alpine vegetation

  • शुष्क उष्णकटिबंधीय काँटेदार वनस्पति Dry tropical thorny vegetation

Question 5:

There are three groups of people: men, women and children. There are 20 men and the total number of women and children is 4 more than the number of men. The average weight of men is 54 kg, the average weight of women is 49 kg and the average weight of children is 30 kg. If the average weight of the three groups is 48.25 kg, then what is the difference between the number of women and the number of children?

व्यक्तियों के तीन समूह हैं पुरुष, महिला और बच्चे । पुरुष 20 हैं तथा महिलाओं और बच्चों की कुल संख्या, पुरुषों की संख्या से 4 अधिक है। पुरुषों का औसत वजन 54 किग्रा., महिलाओं का औसत वजन 49 किग्रा. और बच्चों का औसत वजन 30 किग्रा. है। अगर तीनों समूहों का औसत वजन 48.25 किग्रा. हो, तो महिलाओं की संख्या और बच्चों की संख्या में कितना अंतर है?

  • 10

  • 17

  • 7

  • 14

Question 6:

In a certain code language, 'SLEEP' is written as 'TLEEQ'. How will 'DROWSY' be written in that language?

किसी एक खास कूट भाषा में, 'SLEEP' को 'TLEEQ' लिखा जाता है। उस भाषा में 'DROWSY' को कैसे लिखा जाएगा?

  • ERWOZS

  • EROWSZ

  • ERWOSZ

  • ROWSZQ

Question 7:

Europa is a natural satellite of ?

यूरोपा किसका प्राकृतिक उपग्रह है ?

  • मंगल / Mars

  • यूरेनस / Uranus

  • बृहस्पति / Jupiter

  • शनि / Saturn

Question 8:

To which country did India recently supply BrahMos supersonic cruise missile?

हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को की ?

  • इजराइल / Israel

  • विएतनाम / Vietnam

  • फिलीपींस / Philippines

  • इंडोनेशिया / Indonesia

Question 9:

Arrange the following words in a logical and meaningful order.

निम्न शब्दों को तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।

1. पेस्ट करना

2. कॉपी करना

3. सेव करना

4. प्रिंट करना

5. चयन करना

  • 5, 2, 1, 3, 4

  • 2, 1, 3, 4, 5

  • 5, 4, 2, 1, 3

  • 2, 1, 5, 3, 4

Question 10:

Which lake in India is a result of tectonic activity?

भारत की कौन सी झील विवर्तनिक गतिविधि का परिणाम है?

  • डल झील / Dal Lake

  • लोकटक झील / Loktak Lake

  • वूलर झील / Wular Lake

  • बारापानी झील / Barapani Lake

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.