BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following was the first B vitamin discovered in 1897, which is essential in amino acid and carbohydrate metabolism, and is active in energy production reactions?

निम्नलिखित में से कौन-सा 1897 में खोजा गया पहला विटामिन B था, जो अमीनो अम्ल और कार्बोहाइड्रेट उपापचय में अनिवार्य होता है, और ऊर्जा उत्पादन अभिक्रियाओं में सक्रिय होता है?

  • फोलेट (Folate) 

  • बायोटिन (Biotin) 

  • थायमीन (Thiamine) 

  • राइबोफ्लेविन (Riboflavin)

Question 2:

What happens to guard cells when water flows into them?

जब गार्ड कोशिकाओं में जल प्रवाहित होता है, तो उनमें क्या होता है ? 

  • स्टोमी छिद्र खुल जाते हैं। Stoma pores open.

  • स्टोमी छिद्र सिकुड़ जाते हैं। Stoma pores shrink.

  • गार्ड कोशिकाएँ बंद हो जाती हैं। Guard cells close.

  • स्टोमी छिद्र बंद हो जाते हैं। Stoma pores close.

Question 3:

Which of the following plant hormones regulates growth, especially by stimulating cell growth in stems?

निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन विकास को नियंत्रित करता है, विशेष रूप से तनों में कोशिका वृद्धि को उत्तेजित करके ? 

  • जिबरेलिन Gibberellins

  • एथिलीन Ethylene

  • साइटोकिनिन Cytokinins

  • ऑक्सिन Auxins

Question 4:

Which of the following diseases is not hereditary?

निम्नलिखित में से कौन - सी बीमारी आनुवंशिक नहीं होती है? 

  • डाउन सिंड्रोम Down syndrome

  • मांसपेशीय दुर्विकास Muscular dystrophy

  • पुटीय तंतुशोथ Cystic fibrosis

  • मलेरिया Malaria

Question 5:

_______ is the ability of a single cell to produce a fertile, adult organism.

_______ एक एकल कोशिका की एक उर्वर, वयस्क जीव पैदा करने की क्षमता है। 

  • क्लोनिंग Cloning

  • उत्परिवर्तन Mutation

  • प्लुरिपोटेंसी Pluripotency

  • टोटिपोटेंसी Totipotency

Question 6:

Which of the following cells are found in the liver of mammals?

स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिकाएं पाई जाती हैं? 

  • माइक्रोग्लियल कोशिकाएं Microglial cells

  • पुर्किंजे कोशिकाएं Purkinje cells

  • संवेदी कोशिकाएं Sensory cells

  • कुफ़्फ़र कोशिकाएं Kupffer cells

Question 7:

There are three types of muscles. Which of the following is not one of them?

मांसपेशियाँ तीन प्रकार की होती हैं। निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है?

  • सेसमॉयड Sesamoid

  • कंकाल bones

  • चिकनी organs

  • कार्डियक Cardiac

Question 8:

Which gland produces cortisol which is often referred to as the 'stress hormone' in humans?

कौन सी ग्रंथि कोर्टिसोल का उत्पादन करती है जिसे अक्सर मनुष्यों में 'स्ट्रेस हार्मोन' के रूप में जाना जाता है? 

  • पिट्यूटरी ग्रंथि Pituitary gland

  • अधिवृक्क ग्रंथि Adrenal gland

  • थायराइड ग्रंथि Thyroid gland

  • पीनियल ग्रंथि Pineal gland

Question 9:

Which of the following animals has a single opening in the digestive system which serves as both the mouth and the anus?

निम्नलिखित में से किस जानवर के पाचन तंत्र में एक ही द्वार होता है जो मुंह और गुदा दोनों का काम करता है? 

  • प्लैटीहेल्मिन्थीज Platyhelminthes

  • एरेक्निड Arachnid

  • एकाइनोडर्म Echinoderm

  • आर्थ्रोपोड्स Arthropods

Question 10:

The blue-green alga Anabaena lives in the leaves of the freshwater fern Azolla and forms which of the following relationships?

नीला हरा शैवाल एनाबिना ( Anabaena) मीठे पानी के फर्न अजोला (Azolla) की पत्तियों में रहता है, जो निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध बनाता है? 

  • स्वपोषी Autotroph

  • परजीवी Parasitic

  • सहजीवी Symbiotic

  • मृतपोषी Saprotroph

Scroll to Top
Madhav National Park – The 58th Tiger Reserve of India Jharkhand Police Vacancy PRATIBHA Setu – A Second Gateway for UPSC Aspirants Elon Musk New Political Party – America Party White Label ATM VS Brown Label ATM