BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which city of Bihar became the capital of Jharkhand state?

बिहार का कौन-सा शहर झारखंड राज्य की राजधानी बना?

  • बक्सर / Buxar

  • हजारीबाग /  Hazaribagh

  • रांची / Ranchi

  • धनबाद / Dhanbad

Question 2:

Which of the following facts is not related to PC Mahalanobis, who contributed to the formulation of the five-year plans of India?

निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य पीसी महालनोबिस से संबंधित नहीं है, जिन्होंने भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में योगदान दिया था?

  • महालनोबिस का जन्म 1983 में कलकत्ता में हुआ था। / Mahalanobis was born in Calcutta in 1983.

  • उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की । / He founded the Indian Statistical Institute.

  • उन्होंने सांख्य पत्रिका की शुरुआत की । / He started the Sankhya magazine.

  • उन्हें भारतीय योजना के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। / He is known as the architect of Indian planning.

Question 3:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the second number is related to the first number and the fourth number is related to the third number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है।

18 : 52 :: 8 : 22 :: 12 : ?

  • 38

  • 28

  • 34

  • 43

Question 4:

This question is based on the following three letter words:

If in each of these words, each letter is replaced by the letter following it in the English alphabet, then how many words thus formed will not have any vowel?

यह प्रश्न निम्नलिखित तीन अक्षरों वाले शब्दों पर आधारित है:

(Left) ALL NTE PET ARE (Right)

(बाएं) ALL NTE PET ARE (दाएं)

यदि इनमें से प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद आने वाले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितने शब्दो में कोई स्वर नहीं होगा ?

  • दो two

  • एक one

  • चार four

  • तीन three

Question 5:

Select the option figure which is embedded in the given figure as part of it (rotation is not allowed).

उस विकल्प आकृति का चयन करें, जो दी गई आकृति में उसके भाग के रूप में अंतर्निहित है ( घुमाव की अनुमति नहीं है )।

BIHAR SSC (30 June 2024) 2

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 6:

Two letters are chosen from the letters of the word 'HOME'. The probability that both letters are vowels is :

'HOME' शब्द के अक्षरों में से दो अक्षर चुने गए हैं। दोनों अक्षरों के स्वर होने की प्रायिकता है-

  • 1/4

  • 2/4

  • 1/3

  • 1/6

Question 7:

Which of the following are metalloids?

निम्नलिखित में से कौन-से उपधातु हैं?

  • बोरान, सिलिकॉन, ऐन्टिमनी Boron, silicon, antimony

  • बोरॉन, मर्करी, आयरन Boron, mercury, iron

  • ऐलुमिनियम, मर्करी, कॉपर aluminium, mercury, copper

  • बोरॉन, ऑक्सीजन, ऐलुमीनियम Boron, oxygen, aluminium

Question 8:

Which of the following elements has variable valency?

निम्नलिखित में से किस तत्त्व की परिवर्ती संयोजकता होती है? 

  • सोडियम Sodium

  • आयरन Iron

  • मैगनीशियम Magnesium

  • सल्फर Sulphur

Question 9:

Which of the following statements about mixtures is not correct?

मिश्रण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • विलयन के बड़े अवयव को विलायक कहते हैं। The larger component of a solution is called the solvent.

  • कोलाइड एक विषमांगी मिश्रण है, जिसके कणों का आकार बड़ा होता है। Colloid is a heterogeneous mixture whose particles are large in size.

  • विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण है। A solution is a homogeneous mixture of two or more substances.

  • विलयन के छोटे अवयव को विलेय कहते हैं। The smaller component of a solution is called the solute.

Question 10:

The simple interest on a sum of Rs 50,000 at the end of two years is Rs 4,000. What will be the compound interest on the same sum at the same rate of interest for the same period?

50,000 रुपये की एक राशि पर दो वर्ष के अंत में साधारण ब्याज 4,000 रुपये प्राप्त होता है। उसी राशि पर समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?

  • 8,000 रुपये

  • 4,080 रुपये

  • 4,008 रुपये

  • 4,040 रुपये

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.