BIHAR SSC (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following planets is also called the "morning star"?

निम्नलिखित में से किस ग्रह को "भोर का तारा (morning star) " भी कहा जाता है?

  • बृहस्पति Jupiter

  • नेपच्यून Neptune

  • पृथ्वी Earth

  • शुक्र Venus

Question 2:

Which of the following facts is not related to PC Mahalanobis, who contributed to the formulation of the five-year plans of India?

निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य पीसी महालनोबिस से संबंधित नहीं है, जिन्होंने भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में योगदान दिया था?

  • महालनोबिस का जन्म 1983 में कलकत्ता में हुआ था। / Mahalanobis was born in Calcutta in 1983.

  • उन्हें भारतीय योजना के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। / He is known as the architect of Indian planning.

  • उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की । / He founded the Indian Statistical Institute.

  • उन्होंने सांख्य पत्रिका की शुरुआत की । / He started the Sankhya magazine.

Question 3:

What is the name of the centre for the study of culture and civilization in Shimla?

शिमला में संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन केंद्र का नाम क्या है?

  • अंतर्राष्ट्रीय केंद्र / International Centre

  • नेहरू केंद्र / Nehru Centre

  • अब्दुल कलाम केंद्र / Abdul Kalam Centre

  • टैगोर केंद्र / Tagore Centre

Question 4:

Which of the following statements about mixtures is not correct?

मिश्रण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • विलयन के बड़े अवयव को विलायक कहते हैं। The larger component of a solution is called the solvent.

  • विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण है। A solution is a homogeneous mixture of two or more substances.

  • कोलाइड एक विषमांगी मिश्रण है, जिसके कणों का आकार बड़ा होता है। Colloid is a heterogeneous mixture whose particles are large in size.

  • विलयन के छोटे अवयव को विलेय कहते हैं। The smaller component of a solution is called the solute.

Question 5:

Which of the following Articles of the Constitution of India deals with 'Constitution Amendment'?

भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद' संविधान संशोधन' से संबंधित है?

  • अनुच्छेद 360 / Article 360

  • अनुच्छेद 368 / Article 368

  • अनुच्छेद 355 / Article 355

  • अनुच्छेद 365 / Article 365

Question 6:

Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant?

हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल- स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • गुजरात / Gujarat

  • राजस्थान / Rajasthan

Question 7:

Which of the following cells are found in the liver of mammals?

स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिकाएं पाई जाती हैं? 

  • पुर्किंजे कोशिकाएं Purkinje cells

  • संवेदी कोशिकाएं Sensory cells

  • कुफ़्फ़र कोशिकाएं Kupffer cells

  • माइक्रोग्लियल कोशिकाएं Microglial cells

Question 8:

Which of the following is the oldest form of the Veda?

निम्नलिखित में से कौन सा वेद का सबसे प्राचीनतम रूप है?

  • यजुर्वेद / Yajurveda

  • अथर्ववेद / Atharvaveda

  • सामवेद / Samaveda

  • ऋग्वेद / Rigveda

Question 9:

The river Ganga passes through how many districts of Bihar?

गंगा नदी बिहार के कितने जिलों से होकर गुजरती है?

  • 12

  • 10

  • 9

  • 5

Question 10:

Select the option - figure that when placed in the blank space in the given figure - series will complete it.

उस विकल्प - आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति - श्रृंखला में रिक्त स्थान पर रखने पर उसे पूरा करेगी।

BIHAR SSC (30 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.