UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
Which of the following is a cloud storage service provided by Microsoft?
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रदान की गई क्लाउड स्टोरेज सेवा निम्न में से कौन सी है ?
Question 2:
Which of the following is the best source of fresh water?
निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी का सबसे अच्छा स्रोत है?
Question 3:
Protium, deuterium and tritium are placed in which of the following categories?
प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्राइटियम को निम्नलिखित में से किसकी श्रेणी में रखा गया है?
Question 4:
The ratio of income of A and B is 6 : 11. The ratio of their expenditure is 1 : 2. If A and B save Rs.9000 and Rs.11500 respectively, then find the expenditure of B.
A और B की आय का अनुपात 6 : 11 है। उनके व्यय का अनुपात 1 : 2 है। यदि A और B क्रमशः रु.9000 और रु.11500 की बचत करते हैं, तो B का व्यय ज्ञात करें।
Question 5:
Directions :-
Study the following graph and answer the questions below.
Number of cars produced by three companies (A, B, C) during five years (2001, 2002, 2003, 2004 and 2005).
वर्ष 2003 के दौरान तीनों कंपनी द्वारा उत्पादित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन- जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन- जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह - सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है। तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।
'आत्मा की मृत्यु पर विजय ही मोक्ष है" ऐसा किसका मानना है?
Question 7:
A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, what will be the selling price of the first book?
एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?
Question 8:
Which of the following is the unit of power?
निम्नलिखित में से शक्ति का मात्रक कौन-सा है?
Question 9:
Select the option in which the relationship between the given numbers is the same as between the numbers in the sets given below.
(Note: Operations should be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example - operations on 13 such as addition / subtraction / multiplication etc. should be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोटः संक्रियाएँ संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ - 13 पर की जाने वाली संक्रियाएँ जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है। )
(4, 13, 3)
(4, 19, 5)
Question 10:
In Windows 7, which shortcut key displays the shortcut menu for the selected item?
विंडोज 7 में, कौन सी शॉर्टकट की चयनित वस्तु (आइटम) के लिए शॉर्टकट मेनू प्रदर्शित करती है?