What is the full form of DDL in terms of computer jargon ?
कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) क पूर्ण रूप क्या है?
Data Definition Language डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज
Dynamic Data Language / डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज
Digital Data Logic / डिजीटल डाटा लॉजिक
Direct Data Language / डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज
डीडीएल (Data Definition Language) कमांड के लिए एक मानक है, जो डेटाबेस में विभिन्न संरचनाओं को परिभाषित करता है। डेटा डेफिनीशन लैग्वेज स्टेटमेंट, डेटाबेस आब्जेक्ट्स जैसे टेबल, इडेक्स और यूजर्स को बनाते है। उन्हे संशोधित करना और हटाना डीडीएल का कार्य है।
Question 2:
Which of the following is a part of the CPU of a computer?
निम्न में से कौन कंप्यूटर के CPU का एक भाग है?
SRAM
ALU
Motherboard
DRAM
सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) के तीन प्रमुख भाग होते है-
1. कंट्रोल यूनिट
2. अर्थमेटिक एडं लॉजिक यूनिट
3. मेमोरी यूनिट
सीपीयू मदरबोर्ड के अन्दर इंस्टॉल होता है ।
Question 3:
Which of the following devices is used for applications like computer Aided Design (CAD) ?
निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) जैसे एप्लीकेशनों के लिए किया जाता है ?
Pantograph/पैंटोग्राफ
Scanner / स्कैनर
Platter / प्लॉटर
Speaker / स्पीकर
प्लाटर प्रिंटर की तरह हार्डकॉपी देने वाला एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखा चित्र व ग्राफ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग, वास्तुविद, भवन निर्माण, सिटीप्लानिंग, मानचित्र बनाने कैड (CAD), कैम (CAM) आदि में किया जाता है। प्लॉस्टर के दो मुख्य प्रकार उपलब्ध हैं यथा ड्रम प्लास्टर और समतल प्लास्टर।
Question 4:
Vacuum tubes were replaced by transistors in:
वैक्यूम ट्यूब, ट्रांजिस्टर से स्थानान्तरित किये गये थे, में –
third generation computers / तीसरी पीढ़ी कम्प्यूटर
fourth generation computers /चौथी पीढ़ी कम्प्यूटर
first generation computers / पहली पीढ़ी कम्प्यूटर
second generation computers / दूसरी पीढ़ी कम्प्यूटर
दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में वैक्यूम ट्यूब को ट्रांजिस्टर से स्थानान्तरित किया गया था।
Question 5:
Which of the following is not a valid category of impact printers?
निम्नलिखित में से कौन उचित प्रकार का इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है?
Ink-jet printers / इंक जेट प्रिंटर
Band printers / बैण्ड प्रिंटर
Chain printers / चैन प्रिंटर
Line printers / लाइन प्रिंटर
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है। नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटिंग में प्रिंट हैड या कागज के मध्य संपर्क नहीं होता है। इसमें लेजर प्रिंटिंग द्वारा प्रिंटिंग की जाती है, जो प्रभावी प्रिंटर की मान्य श्रेणी नहीं है । इंक- जेट प्रिंटर में प्रिंट हैड या कागज के मध्य संपर्क नहीं होता है ।
Question 6:
Which of the following types of memory must be continually refreshed in order to maintain the data?
डेटा को बनाए रखने बनाए रखने के लिए, निम्नलिखित में से किस प्रकार की मेमोरी को लगातार रीफ्रेश किया जाना चाहिए?
SRAM
DRAM
ROM
PROM
DRAM का पूरा नाम डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी जो डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग की जाती है, इसे प्रति सेकंड कई बार रीफ्रेश किया जाना चाहिए, अन्यथा यह डेटा को खो देगा ।
Question 7:
What is the keyboard shortcut to open Windows Explorer (or File Explorer) in Windows operating system?
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज एक्सप्लोरर (या फाइल एक्सप्लोरर ) खोलने के लिए की बोर्ड शॉर्टकट क्या है?
विंडोज कुंजी + F Windows key + F
विंडोज कुंजी + W Windows key + W
Alt + Ctrl + F
विंडोज कुंजी + E Windows key + E
Windows key + E - विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कम्प्यूटर में विण्डोज एक्सप्लोरर (File explorer) खोलने के लिए विण्डोज कुंजी + E शॉर्टकट की को दबाया जाता ।
Question 8:
A malware that secretly collects information about users without their consent is called:-
एक मैलवेयर जो गुप्त रूप से उपयोगकर्ताओं के बारे में उनकी सहमति के बिना जानकारी एकत्र करता है, कहलाता है:-
Virus / वायरस
Bootware / बूटवेयर
Spyware / स्पाईवेयर
Adware / ऐडवेयर
स्पाइवेयर मालवेयर का एक प्रकार है जो कम्प्यूटर पर उपयोगकर्ताओं के सहमति के बिना इंस्टॉल किया जाता है और उनके बारे में सूचनाएँ एकत्र करता है। स्पाइवेयर की उपस्थिति आमतौर पर यूजर से छिपी रहती है। वायरस एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो अपनी अनुलिपि (Execute) कर सकता है और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना एक कम्प्यूटर को संक्रमित कर सकता है और यूजर को इसका पता नहीं चलता । एडवेयर एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो कि प्रोग्राम के चलते समय एडवर्टटाइज डिस्प्ले करते हैं। ये पॉप-अप मेन्यू के द्वारा ऐड प्रदर्शित करता है।
Question 9:
Name the process involved in the designing of a circuit that matches the memory requirement of microprocessor unit signal?
एक सर्किट को डिजाइन करने में शामिल उस प्रक्रिया का नाम क्या है जो माइक्रोप्रोसेसर यूनिट सिग्नल की मेमोरी आवश्यकता से मेल खाता है?
Virtual / वर्चुअल
Cache / कैश
Interfacing / इंटरफेसिंग
Associative /असोसिएटिव
इंटरफेसिंग प्रक्रिया में माइक्रोप्रोसेसर सिग्नल के साथ मेमोरी आवश्यकताओं का मिलान (matching) करना शामिल है।
Question 10:
The network cable which is commonly used to connect one computer to another computer is...........
............ सामान्यतः एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने के लिए उपयोग किया जाने वाला नेटवर्क केबल है।
USB cable / यू. एस. बी. केबल
Crossover cable / क्रासओवर केबल
VGA cable / वी. जी. ए. केबल
Straight-through cable / स्ट्रेट-थ्रू केबल
क्रासओवर केबल (Crossover cable) एक ही प्रकार दो उपकरणों को आपस में जोड़ता है। जैसे- डीटीई - डीटीई या डीसीई-डीसीई ।